ETV Bharat / state

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले, मंडी जिला से चंद्रशेखर को मिलेगा सरकार में स्थान

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा से विधायक चंद्र शेखर को सरकार में जल्द स्थान मिलेगा. उन्होंने कहा की अभी जो मंत्री का एक पद खाली रह गया है, उसे भी लोकसभा चुनाव से पहले भरा जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

CM Sukhwinder Singh Sukhu on Cabinet expansion
मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 10:27 PM IST

मंडी: हिमाचल में सरकार बनने के एक साल बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. जिसमें बिलासपुर जिले के घुमारवीं विभानसभा सीट से राजेश धर्माणी और कांगड़ा जिला की जयसिंहपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने यादविंद्र गोमा को मंत्री मंडल में जगह मिली है. वहीं, मंत्री का एक बचे हुए पद को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीत कर आए चंद्रशेखर को आने वाले समय में सरकार में स्थान मिलेगा. सीएम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अभी तक का ये सबसे छोटा मंत्रीमंडल था. जिसका अब एक साल बाद विस्तार कर दो और मंत्री बनाए गए हैं. जोकि अब आवश्यक था.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में जो भी मुख्यमंत्री बनता था, वे मंत्रीमंडल का पूरा विस्तार करते थे, लेकिन हमने अभी तक मंत्री मंडल को छोटा रखा था. जब जरूरत पड़ी तो मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया. सीएम ने कहा कि अभी भी मंत्री का एक पद खाली है. जिसे लोकसभा चुनाव से पहले भरा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जो दो नए मंत्री बनाए गए हैं उन्हें भी जल्दी विभाग दिए जाएंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंत्री मंडल में लोकसभा संसदीय क्षेत्र और जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि सभी मंत्रीमंडल में सभी सदस्य हिमाचल को आत्म निर्भर बनाने में अपना पूरा सहयोग करेंगे.

मंडी: हिमाचल में सरकार बनने के एक साल बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. जिसमें बिलासपुर जिले के घुमारवीं विभानसभा सीट से राजेश धर्माणी और कांगड़ा जिला की जयसिंहपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने यादविंद्र गोमा को मंत्री मंडल में जगह मिली है. वहीं, मंत्री का एक बचे हुए पद को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीत कर आए चंद्रशेखर को आने वाले समय में सरकार में स्थान मिलेगा. सीएम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अभी तक का ये सबसे छोटा मंत्रीमंडल था. जिसका अब एक साल बाद विस्तार कर दो और मंत्री बनाए गए हैं. जोकि अब आवश्यक था.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में जो भी मुख्यमंत्री बनता था, वे मंत्रीमंडल का पूरा विस्तार करते थे, लेकिन हमने अभी तक मंत्री मंडल को छोटा रखा था. जब जरूरत पड़ी तो मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया. सीएम ने कहा कि अभी भी मंत्री का एक पद खाली है. जिसे लोकसभा चुनाव से पहले भरा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जो दो नए मंत्री बनाए गए हैं उन्हें भी जल्दी विभाग दिए जाएंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंत्री मंडल में लोकसभा संसदीय क्षेत्र और जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि सभी मंत्रीमंडल में सभी सदस्य हिमाचल को आत्म निर्भर बनाने में अपना पूरा सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Expansion: राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा ने ली मंत्री पद की शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.