मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में बुधवार को चुनावी जनसभा में सुखराम परिवार पर जुबानी हमला बोला. सीएम ने जनससभा में पंडित सुखराम व कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय पर खूब तंज कसे, जिस पर पंडाल में खूब ठहाके लगे.
सीएम जयराम ने मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि वे घर बैठकर अपने दादा का सपना पूरा करें. दादा का सपना लोगों के ऊपर नहीं डाला जा सकता. सांसद बनकर जनता के सपनों को पूरा करना होता है. उन्होंने कहा कि सुखराम ने जुगाड़ से कांग्रेस का टिकट हासिल किया है, जिससे कांग्रेसी भी परेशान हैं.
सीएम जयराम ने मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि दादा का सपना लोगों के पर नहीं डाला जा सकता. उन्होंने कहा कि आश्रय घर बैठकर अपने दादा का सपना पूरा करें. सांसद बनकर जनता के सपनों को पूरा करना होता है. उन्होंने कहा कि सुखराम ने जुगाड़ से कांग्रेस का टिकट हासिल किया है, जिससे कांग्रेसी भी परेशान हैं.
सीएम ने कहा कि सराज एक है और इस बार प्रदेश में इतिहास रचेगा. उन्होंने कहा कि सीएम बनने के बाद उन्होंने 68 विस क्षेत्रों का दौरा किया और लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने 68 विस क्षेत्रों में चुनावी जनसभाएं की हैं. सीएम ने दावा किया कि भाजपा प्रदेश की चारों सीटें जीत रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी को रोकने के लिए कंग्रेस और कुछ अन्य ताकतें लगी हुई हैं, जिनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी पर कोलकाता में ममता बनर्जी ने हमला करवाकर घिनौना कृत्य किया है, जिसे पश्चिम बंगाल और देश की जनता कभी सहन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि देश को मोदी नेतृत्व की जरूरत है.