ETV Bharat / state

जरूरत पड़ने पर सलापड़ में बनेगा कोविड मरीजों के लिए अस्थाई अस्पताल: CM जयराम ठाकुर - सुंदरनगर लेटेस्ट न्यूज

सोमवार को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में 12 करोड़ की लागत से बने मातृ एवं शिशु अस्पताल के भवन का वर्चुअली उद्घाटन करने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि अभी इस भवन का इस्तेमाल कोविड अस्पताल के रूप में किया जाएगा. यहां 50 बिस्तरों की संख्या है और कोरोना मरीजों को यहां उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा, जबकि बाद में इसे मातृ एवं शिशु अस्पताल के रूप में ही प्रयोग में लाया जाएगा.

CM Jairam news, सीएम जयराम न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 3:08 PM IST

सुंदरनगर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि राज्य सरकार कोरोना के कहर से निपटने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है और मरीजों की संख्या बढ़ने से पहले पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

सोमवार को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में 12 करोड़ की लागत से बने मातृ एवं शिशु अस्पताल के भवन का वर्चुअली उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि अभी इस भवन का इस्तेमाल कोविड अस्पताल के रूप में किया जाएगा. यहां 50 बिस्तरों की संख्या है और कोरोना मरीजों को यहां उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा, जबकि बाद में इसे मातृ एवं शिशु अस्पताल के रूप में ही प्रयोग में लाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

जगत प्रकाश नड्डा का आभार भी जताया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस सौगात के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार भी जताया. जयराम ठाकुर ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते प्रदेश के लिए कई सौगातें दी थी. जिनमें सुंदरनगर का एमसीएच भी शामिल है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पहले से ही पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं.

300 से 400 मरीजों को रखने का बंदोबस्त

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सलापड़ में बीबीएमबी का एक पुराना स्ट्रक्चर बेकार पड़ा है और इसे अस्थाई अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने पर विचार किया जा रहा है. डीसी मंडी और एमएलए सुंदरनगर इसका निरीक्षण कर आए हैं. यहां 300 से 400 मरीजों को रखने का बंदोबस्त हो सकता है.

CM Jairam news, सीएम जयराम न्यूज
फोटो.

'बिलासपुर जिला के लोगों के लिए भी वरदान'

अपने संबोधन में सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने इस उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में बना मातृ एवं शिशु अस्पताल सिर्फ सुंदरनगर के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि नाचन, सरकाघाट, बल्ह और बिलासपुर जिला के लोगों के लिए भी वरदान साबित होगा.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नए बने भवन में जल्द ही लिफ्ट लगाने की घोषणा भी की. वर्चुअली आयोजित समारोह में शिमला से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, मंडी से डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर और सुंदरनगर से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा सहित अन्य गणमान्य लोग भी जुड़े रहे.

ये भी पढ़ें- अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी HRTC की बस, हादसे में 1 की मौत, 11 घायल

सुंदरनगर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि राज्य सरकार कोरोना के कहर से निपटने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है और मरीजों की संख्या बढ़ने से पहले पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

सोमवार को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में 12 करोड़ की लागत से बने मातृ एवं शिशु अस्पताल के भवन का वर्चुअली उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि अभी इस भवन का इस्तेमाल कोविड अस्पताल के रूप में किया जाएगा. यहां 50 बिस्तरों की संख्या है और कोरोना मरीजों को यहां उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा, जबकि बाद में इसे मातृ एवं शिशु अस्पताल के रूप में ही प्रयोग में लाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

जगत प्रकाश नड्डा का आभार भी जताया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस सौगात के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार भी जताया. जयराम ठाकुर ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते प्रदेश के लिए कई सौगातें दी थी. जिनमें सुंदरनगर का एमसीएच भी शामिल है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पहले से ही पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं.

300 से 400 मरीजों को रखने का बंदोबस्त

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सलापड़ में बीबीएमबी का एक पुराना स्ट्रक्चर बेकार पड़ा है और इसे अस्थाई अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने पर विचार किया जा रहा है. डीसी मंडी और एमएलए सुंदरनगर इसका निरीक्षण कर आए हैं. यहां 300 से 400 मरीजों को रखने का बंदोबस्त हो सकता है.

CM Jairam news, सीएम जयराम न्यूज
फोटो.

'बिलासपुर जिला के लोगों के लिए भी वरदान'

अपने संबोधन में सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने इस उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में बना मातृ एवं शिशु अस्पताल सिर्फ सुंदरनगर के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि नाचन, सरकाघाट, बल्ह और बिलासपुर जिला के लोगों के लिए भी वरदान साबित होगा.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नए बने भवन में जल्द ही लिफ्ट लगाने की घोषणा भी की. वर्चुअली आयोजित समारोह में शिमला से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, मंडी से डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर और सुंदरनगर से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा सहित अन्य गणमान्य लोग भी जुड़े रहे.

ये भी पढ़ें- अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी HRTC की बस, हादसे में 1 की मौत, 11 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.