ETV Bharat / state

देश और प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से छाया आर्थिक संकट: CM जयराम - corona cases in himachal

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण स्थिति अलग तरह की है. महामारी के कारण अभी कुछ जगहों पर विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. वहीं, कुछ जगहों पर विकास कार्य धीमी गति से हो रहे हैं.

Jairam Thakur
जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:36 PM IST

मंडी: प्रदेश में हालात सामान्य होते तो काम करने का तरीका और बात करने का तरीका कुछ अलग होता. पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस के कारण स्थिति अलग तरह की है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के बिपाशा सदन में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जनहित के महत्वपूर्ण विषय को चुने हुए जनप्रतिनिधि अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर निपटाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी कुछ जगहों पर विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. वहीं, कुछ जगहों पर विकास कार्य धीमी गति से हो रहे हैं.

वीडियो

सीएम जयराम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक को कोविड-19 के लिए समर्पित अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है. इसलिए इस मेडिकल कॉलेज का कार्य भार क्षेत्रीय अस्पताल मंडी को स्थानांतरित किया गया है. इसके चलते क्षेत्रीय अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाया जाना जरूरी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक को आपातकालीन चिकित्सा मामलों को देखने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर की सुविधायुक्त 28 बिस्तर हैं, जबकि कोविड-19 अस्पताल व कोविड-19 देखभाल केंद्रों आदि में कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए 300 से अधिक आइसोलेशन बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मंगलवार को कोविड के 139 नए मामले, चार संक्रमितों की हुई मौत

मंडी: प्रदेश में हालात सामान्य होते तो काम करने का तरीका और बात करने का तरीका कुछ अलग होता. पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस के कारण स्थिति अलग तरह की है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के बिपाशा सदन में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जनहित के महत्वपूर्ण विषय को चुने हुए जनप्रतिनिधि अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर निपटाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी कुछ जगहों पर विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. वहीं, कुछ जगहों पर विकास कार्य धीमी गति से हो रहे हैं.

वीडियो

सीएम जयराम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक को कोविड-19 के लिए समर्पित अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है. इसलिए इस मेडिकल कॉलेज का कार्य भार क्षेत्रीय अस्पताल मंडी को स्थानांतरित किया गया है. इसके चलते क्षेत्रीय अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाया जाना जरूरी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक को आपातकालीन चिकित्सा मामलों को देखने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर की सुविधायुक्त 28 बिस्तर हैं, जबकि कोविड-19 अस्पताल व कोविड-19 देखभाल केंद्रों आदि में कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए 300 से अधिक आइसोलेशन बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मंगलवार को कोविड के 139 नए मामले, चार संक्रमितों की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.