मंडीः स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के आनंद में भाव-विभोर छोटी काशी मंडी शुक्रवार को देव ध्वनियों से गूंज उठी. सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर ने स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का पड्डल मैदान में शुभारंभ किया. इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपायुक्त कार्यालय में पगड़ी बंधवाने की रीत के बाद माधव राय मंदिर में पूजा अर्चना की.
मुख्यमंत्री ने की जलेब की अगुवाई
पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पड्डल मैदान तक निकलने वाली जलेब यानी शोभायात्रा की अगुवाई की. राज देवता माधव राय की अगुवाई में शाही अंदाज में पहली जलेब निकाली गई परंपरा का निर्वहन करते हुए जिले में देवी-देवताओं के रथ माधव राय की पालकी के आगे-पीछे चले. जलेब में पुलिस की टुकड़ी, होमगार्ड बैंड के साथ चुनिंदा देवी देवता ही शामिल हुए.
हिमाचली संस्कृति के विविध रंगों की दिखी झलक
स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली जलेब में हिमाचली संस्कृति के विविध रंगों को झलक देखने को मिली, लोग जलेब में अपने परंपरागत पहनावे में शामिल हुए. आस्था के इस महाकुंभ को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. शिवरात्रि का यह महापर्व 18 मार्च तक चलेगा.
मुख्यमंत्री ने जनसभा को भी किया संबोधित
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का भी शुभारंभ किया. पड्डल मैदान में स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को भी संबोधित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पड्डल मैदान में विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनी प्रदर्शनियों व सरस मेले का भी शुभारंभ किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इंदिरा मार्केट की छत पर लगी स्वर्णिम हिमाचल- रिलीव दी पास्ट प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया.
LIVE UPDATES: मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव, यहां देखिए हर-एक अपडेट