मंडीः वीरवार को मंडी शहर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का उद्धाटन किया. संवाद कक्ष का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अकसर देखा गया है कि सीएम के प्रवास के दौरान अपने प्रतिनिधि से जनता को संवाद की बेहतर व्यवस्था नहीं मिल पाती है.
कई बार लोग काफी दूर से अपनी बात रखने आते हैं, लेकिन व्यवस्था न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोग कई बार खराब मौसम के चलते भीगने और ठंड में ठिठुरने के लिए बाध्य हो जाते हैं. इसके समाधान के लिए सरकार ने हर जिला मुख्यालय में इसी तरह मुख्यमंत्री संवाद कक्ष बनाने का फैसला लिया है, ताकि जनता को बेहतर सुविधा प्राप्त हो.
सभी सुविधाओं से लैस है संवाद कक्ष
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि संवाद कक्ष को अत्याधुनिक तकनीक से लैस बनाया गया है. यहां 150 से 200 लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था के साथ वॉशरूम आदि की सुविधा भी मुहैया करवाई गई है. उन्होंने बताया कि संवाद कक्ष बनाने की शुरुआत शिमला से की गई. इसके बाद धर्मशाला और मंडी जिला मुख्यालय में भी मुख्यमंत्री संवाद कक्ष स्थापित किया गया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में इसी प्रकार के कक्ष स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है.
1 करोड़ 20 लाख की लागत से बना है संवाद कक्ष
मुख्यमंत्री संवाद कक्ष मंडी शहर के सर्किट हाउस के नजदीक 4 महीने में करीब 1 करोड़ 20 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग ने तैयार किया है. जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों और जनता के बीच में एक बेहतर संवाद की व्यवस्था स्थापित करने के लिए शहर में इस संवाद कक्ष का निर्माण किया गया है.
ये भी पढ़ें- ठग आपको हनीट्रैप में फंसाने को तैयार, आपकी सतर्कता है आपका हथियार