सुंदरनगर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का शुभारंभ (Suket devta fair 2022) किया. उन्होंने शुकदेव वाटिका से जवाहर पार्क सुंदरनगर तक निकाली गई शोभा यात्रा में भी भाग लिया. शोभायात्रा में सुकेत रियासत के सैकड़ों देवी-देवताओं ने भाग लिया. इस शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई. इस अवसर पर जवाहर पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री (CM Jairam in Sundernagar) ने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले मेलों की समृद्ध परंपरा में रियासत काल से मनाए जा रहे सुकेत देवता मेले का प्रमुख स्थान है.
शुकदेव ऋषि की तपोस्थली में आयोजित होने वाला यह मेला देव आस्था एवं परंपरा का प्रमुख केंद्र है. उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं, जिसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के मेलों की अनुदान राशि में भी राज्य सरकार द्वारा ऐतिहासिक वृद्धि की गई है. जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मेलों की अनुदान राशि 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये, राज्य स्तर के मेलों की अनुदान राशि एक लाख रुपये से बढ़ाकर डेढ लाख रुपये और राष्ट्रीय स्तर के मेलों की अनुदान राशि को दो लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेलों की अनुदान राशि को तीन लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में सुंदरनगर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि निहरी एवं आस-पास के क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए 8 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय स्नातक महाविद्यालय के भवन के निर्माण के साथ-साथ निहरी में विकास खंड कार्यालय भी खोला गया है. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर शहर के लिए लगभग 23 करोड़ रुपये तथा डैहर और इसके साथ के क्षेत्रों के लिए 26 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजनाओं का विकास कार्य प्रगति पर है.
इस अवसर पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र (Sundernagar MLA Rakesh Jamwal) में हो रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का सर्वागींण विकास सुनिश्चित हुआ है. सरकार का यह सेवाकाल सम्पूर्ण प्रदेश के अभूतपूर्व विकास का गवाह बना है. जन कल्याण को सर्वोच्च अधिमान देते हुए सरकार ने नई सोच और मजबूत इरादों के साथ अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं और कार्यक्रम आरंभ किए हैं, जिनका लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर कसा तंज, बोले- यह पंजाब नहीं सिराज है