मंडी: सीएम जयराम ठाकुर बुधवार को करसोग दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. जनसभा में सीएम जयराम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाने के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करसोग विधानसभा क्षेत्र के तहत अशला, करसोग, बगशाड व पांगणा में करीब 111 करोड़ रूपये की सड़क, जलापूर्ति, पुल और भवन निर्माण परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए.
करसोग के अश्ला में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने भाषण की शुरुआत सरकार की ओर से लोगों के लिए शुरू की गई कल्याणिकारी योजनाओं से की. इन योजनाओं को जिक्र करते वक्त जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर भी तंज कसे. उन्होंने कहा कि वो खुद गरीबी के दौर से गुजरे हैं. ऐसे में प्रदेश के गरीब लोगों का दर्द अच्छी तरह से समझते हैं. इसलिए प्रदेश में गरीब लोगों के कल्याण के लिए सरकार ने अनेकों योजनाएं शुरू की हैं. ऐसी योजनाएं कांग्रेस अपने 50 साल के शासन काल में भी नहीं कर सकी.
सीएम ने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना, शगुन व सहारा योजना का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि करसोग उनका पड़ोसी विधानसभा क्षेत्र नहीं बल्कि अपना घर है. इसलिए वे अपने घर के विकास में कोई कमी नहीं रखेंगे. सराज और करसोग विधानसभा की सीमा आपस में लगती है. दोनों ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों की आपस में रिश्तेदारी है. ऐसे में करसोग के लोगों से उन्हें भारी उम्मीदें हैं.
सीएम ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री काल के करीब दो साल कोरोना में चले गए, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में विकास की रफ्तार को थमने नहीं दिया. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है कि प्रदेश में विकास नहीं हो रहा है, लेकिन करसोग में ही 108 करोड़ के शिलान्यास और उद्घाटन किए गए है. प्रदेशभर में कोई भी विधानसभा क्षेत्र नहीं है, जहां 100 करोड़ के उद्घटान ना हुए हों. अपने संबोधन में सीएम जयराम ने आने वाले लोकसभा उपचुनाव में रामस्वरूप शर्मा की तरह भाजपा के नए उम्मीदवार को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की भी भावुक अपील की.
ये भी पढ़ें: जुब्बल-कोटखाई के लोगों से बोले CM, आपने जो मांगा हमने दिया...अब आपकी बारी