मंडी: सरदार वल्लभ भाई पटेल कलस्टर विश्वविद्यालय मंडी में इसी शैक्षणिक सत्र से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स शुरू होंगे. पहले चरण में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, एमए, हिस्ट्री और एमबीए कोर्स शुरू किए जाएंगे.
नए शैक्षणिक सत्र में कक्षाएं शुरू करने की तैयारियां विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी का भवन बनने तक कक्षाओं को अस्थाई रूप से मांडव कंपलेक्स में संचालित किया जाएगा.
कलस्टर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. सीएल चंदन ने कहा कि नए सत्र में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, एमए हिस्ट्री और एमबीए कोर्स होंगे. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में मंडी कॉलेज में ही कक्षाएं शुरू होंगी, जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि कलस्टर विश्वविद्यालय में प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से करवाई जाने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही छात्रों को दाखिला मिलेगा. यह परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएंगी, जिसकी तिथि विश्वविद्यालय द्वारा जल्द घोषित की जा सकती है.
प्रथम चरण में क्लस्टर विश्वविद्यालय के लीड कॉलेज मंडी में ही कक्षाओं को संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा वल्लभ कॉलेज बासा, नारला और सुंदरनगर में भी बाद में कक्षाएं संचालित होंगी, जिसके लिए अस्थाई भवनों का निर्माण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मुंबई के लिए रवाना हुई कंगना रनौत, ट्वीट कर लिखा: ना डरूंगी, ना झुकूंगी