मंडी: जिले के उरला में शनिवार को एचआरटीसी और निजी बस चालक और परिचालक के बीच टाइमिंग को लेकर झड़प हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निजी बस के परिचालक ने निगम चालक पर धौंस जमाते हुए धड़ाधड़ एक साथ कई थप्पड़ जड़ दिए.
मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस और निजी बस दोनों मनाली से पठानकोट जा रही थी. उरला बस स्टॉप पर निगम के चालक ने बस खड़ी कर निजी बस के चालक के साथ टाइमिंग को लेकर बात शुरू ही की थी, तभी निजी बस का परिचालक बस से नीचे उतर कर सीधे ही मारपीट पर उतारू हो गया. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.