जोगिंदरनगर/मंडी: नगर परिषद जोगिंदरनगर में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. कांग्रेस समर्थित ममता कपूर को अध्यक्ष और अजय दरबार को उपाध्यक्ष बनाया गया. बुधवार को हुए हाउस में केवल कांग्रेस समर्थित चार पार्षदों ने ही भाग लिया. भाजपा समर्थित पार्षद बैठक से नदारद रहे.
नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए एसडीएम अमित मेहरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नवनिर्वाचित पार्षद वार्ड 6 से अजय धरवाल वार्ड 5 से प्यार चंद और वार्ड 7 से शीला देवी ने ममता कपूर को अध्यक्ष बनाने के लिए समर्थन किया.
पांच बार महिलाएं संभाल चुकी हैं कमान
वहीं, अजय धरवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया. नवनिर्वाचित पार्षद ममता कपूर दूसरी कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष होंगी. इससे पूर्व वर्ष 2011 में पार्टी सिंबल पर हुए चुनाव के दौरान इसी वार्ड से प्रतिमा वर्मा ने सीधे अध्यक्ष पद के चुनाव पर जीत हासिल कर नगर परिषद की बागडोर संभाली थी. अभी तक के कुल सात अध्यक्षाें में पांच बार महिला अध्यक्ष नगर परिषद की बागडोर संभाल चुकी हैं. इनमें प्रेमलता, सुमन सूद, पानो देवी और पूर्व भाजपा समर्थित अध्यक्ष निर्मला देवी का नाम शामिल हैं.
इस वजह से अधूरी रह गई थी प्रक्रिया
बता दें कि 18 जनवरी को नगर परिषद जोगिंदर नगर के नव निर्वाचित पार्षदों ने आज पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की थी. एसडीएम जोगिंदर नगर अमित मैहरा ने नगर परिषद के बैठक कक्ष में सादे एवं गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में सभी नव निर्वाचित पाषर्दों को शपथ दिलाई. इसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करने को लेकर नव निर्वाचित पार्षदों की बैठक निर्धारित थी, लेकिन नियमों के तहत तीन चौथाई सदस्यों का कोरम पूरा न होने पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका था.