ETV Bharat / state

चिराग और ऋषि ने प्रदेश का नाम किया रोशन, सेना में बने लेफ्टिनेंट - मंडी लेफ्टिनेंट न्यूज़

जिला मंडी के सरकाघाट और सुंदरनगर के निहरी के दो युवाओं चिराग गुलेरिया और ऋषि कुमार ने सेना में लेफ्टिनेंट बन प्रदेश का रोशन किया है. चिराग गुलेरिया सरकाघाट उपमंडल की भद्रवाड़ पंचायत के डंगार गांव के रहने वाले हैं, जबकि ऋषि कुमार सुंदरनगर उपमंडल के निहरी के पंडार गांव से संबंध रखते हैं.

Chirag Guleria
चिराग गुलेरिया
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 11:30 AM IST

सुंदरनगर: देहरादून में शनिवार को आयोजित पास आउट परेड में जिला मंडी के सरकाघाट और सुंदरनगर के निहरी के दो युवाओं चिराग गुलेरिया और ऋषि कुमार ने सेना में लेफ्टिनेंट बन प्रदेश का रोशन किया है.

चिराग गुलेरिया सरकाघाट उपमंडल की भद्रवाड़ पंचायत के डंगार गांव के रहने वाले हैं. चिराग की प्रारंभिक शिक्षा डंगार कालर सरकारी स्कूल से हुई है. इसके बाद जमा 2 सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा से ए ग्रेड में उत्तीर्ण की. साथ ही एसएसबी की परीक्षा पहली बार में ही पास कर ली थी.

चिराग गुलेरिया को सैनिक स्कूल में आलराऊंडर छात्र बनने का गौरव हासिल है. बता दें कि चिराग गुलेरिया की माता प्रोमिला देवी साइंस पढ़ाती हैं, जबकि पिता राजकुमार गुलेरिया मंडप स्कूल में कॉमर्स के प्रवक्ता हैं. चिराग के दादा भूप सिंह भी शिक्षक रिटायर हुए हैं, जबकि दादी कमला देवी गृहिणी हैं. वहीं, उनका बड़ा भाई गौरव अभी पढ़ाई कर रहा है.

इसके साथ सुंदरनगर उपमंडल के निहरी के पंडार गांव के ऋषि कुमार पुत्र गंगा राम ने भी सेना में लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. ऋषि कुमार एक किसान परिवार से सबंध रखते हैं. लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरोहकड़ी, उच्च पाठशाला झुंगी और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा निहरी से की है. इसके बाद वल्लभ कॉलेज मंडी में बीए की पढ़ाई शुरू की, लेकिन बीच में ही पढाई छोड़ दी. इसके बाद सेना में भर्ती हुए. सेना में भर्ती के दौरान भी उन्होंने पढाई जारी रखी और एनडीए की परीक्षा पास की और अब सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं.

ऋषि कुमार ने बताया कि वह बचपन से सेना के बड़े अधिकारी बन देश सेवा करना चाहते थे. यह सपना आज साकार हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी कामयाबी के पीछे माता-पिता का अहम योगदान रहा है.

ये भी पढ़ें: सीएम ने वर्चुअल रैली से धर्मपुर बीजेपी मंडल को किया सम्बोधित, कांग्रेस पर साधा निशाना

सुंदरनगर: देहरादून में शनिवार को आयोजित पास आउट परेड में जिला मंडी के सरकाघाट और सुंदरनगर के निहरी के दो युवाओं चिराग गुलेरिया और ऋषि कुमार ने सेना में लेफ्टिनेंट बन प्रदेश का रोशन किया है.

चिराग गुलेरिया सरकाघाट उपमंडल की भद्रवाड़ पंचायत के डंगार गांव के रहने वाले हैं. चिराग की प्रारंभिक शिक्षा डंगार कालर सरकारी स्कूल से हुई है. इसके बाद जमा 2 सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा से ए ग्रेड में उत्तीर्ण की. साथ ही एसएसबी की परीक्षा पहली बार में ही पास कर ली थी.

चिराग गुलेरिया को सैनिक स्कूल में आलराऊंडर छात्र बनने का गौरव हासिल है. बता दें कि चिराग गुलेरिया की माता प्रोमिला देवी साइंस पढ़ाती हैं, जबकि पिता राजकुमार गुलेरिया मंडप स्कूल में कॉमर्स के प्रवक्ता हैं. चिराग के दादा भूप सिंह भी शिक्षक रिटायर हुए हैं, जबकि दादी कमला देवी गृहिणी हैं. वहीं, उनका बड़ा भाई गौरव अभी पढ़ाई कर रहा है.

इसके साथ सुंदरनगर उपमंडल के निहरी के पंडार गांव के ऋषि कुमार पुत्र गंगा राम ने भी सेना में लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. ऋषि कुमार एक किसान परिवार से सबंध रखते हैं. लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरोहकड़ी, उच्च पाठशाला झुंगी और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा निहरी से की है. इसके बाद वल्लभ कॉलेज मंडी में बीए की पढ़ाई शुरू की, लेकिन बीच में ही पढाई छोड़ दी. इसके बाद सेना में भर्ती हुए. सेना में भर्ती के दौरान भी उन्होंने पढाई जारी रखी और एनडीए की परीक्षा पास की और अब सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं.

ऋषि कुमार ने बताया कि वह बचपन से सेना के बड़े अधिकारी बन देश सेवा करना चाहते थे. यह सपना आज साकार हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी कामयाबी के पीछे माता-पिता का अहम योगदान रहा है.

ये भी पढ़ें: सीएम ने वर्चुअल रैली से धर्मपुर बीजेपी मंडल को किया सम्बोधित, कांग्रेस पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.