मंडी: जिला मंडी के सरकाघाट क्षेत्र के दारपा पंचायत में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां पर एक ढाई साल के बच्चे की सोखपिट में डूबने से मौत हो गई. मासूम की इस तरह हुई हुई मौत से उसके परिजनों और रिस्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार दारपा पंचायत के विजय कुमार का ढाई साल का बच्चा खेलते खेलते घर के बरामदे में आ गया और वहां साथ लगते सोखपिट में डूब गया. जब बहुत देर तक बच्चा किसी को नहीं दिखा तो उसके पिता विजय ने उसको खोजना शुरू कर दिया. इस दौरान उनकी नजर घर के साथ बने सोखपिट में पड़ी, जिसमें बच्चा गिरा हुआ था.
परिजनों ने तुरंत बच्चे को सोखपिट से निकालकर सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: काजा से एयरलिफ्ट कर IGMC लाए गए घायलों का इलाज जारी, स्थिति पहले से बेहतर