मंडी: सराज भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली में एक बार फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाम लिए बिना कांग्रेस नेता विक्रमादित्य पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि फेसबुक में पहली बार विधायक बन कर कुछ लोग ऐसी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि जैसे उनके बुजुर्गों का सारा अनुभव उनके खाते में डाल दिया गया है.
सीएम ने कहा कि सरकार ने कोविड फंड से 13 करोड़ खर्च कर 2 लाख लोगों को बाहरी राज्यों से हिमाचल लाया, लेकिन कांग्रेस ने 12 करोड़ खर्च कर एक भी व्यक्ति की बाहरी राज्य से हिमाचल नहीं लाया. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तो अपनी पार्टी को भी नहीं बख्शा.
सीएम ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों को भी कार्यकर्ताओं को संभालना होगा. जयराम ने अपनी वर्चुअल रैली के माध्यम से सराज के रुके पड़े विकास कार्यों को गति देने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वे थाची कॉलेज के शिलान्यास को लेकर गम्भीर हैं और कॉलेज भवन के निर्माण की औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं
सीएम ने कहा कि बालीचौकी को कुल्लू क्षेत्र से जोड़ने के लिए निर्मित किए जा रहे पुल के शिलान्यास की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. इनके अलावा बालीचौकी में मिनी सचिवालय, छतरी में आईटीआई भवन के शिलान्यास को लेकर भी जल्द निर्णय लिए जाएगा. इसके साथ ही जयराम ठाकुर ने गाड़ागुसेनी, बागाचनोगी, भाटकीधार व जंजैहली की विकासात्मक योजनाओं को शीघ्र शुरू करने का भी भरोसा दिलवाया.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला आया सामने, जिला में 7 मरीज हुए ठीक