धर्मशाला: चंडीगढ़ नेशनल हाईवे औट के पास बीती रात को बंद रहा. इससे रातभर लंबे जाम में लोग फंसे रहे. हालांकि मंगलवार सुबह एकतरफा यातायात कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया गया. अभी तक यहां मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है. एनएच में एकतरफा यातायात बहाल होने पर लंबा जाम लगने से वाहन धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं. वाहनों को रोककर एक तरफ से आगे भेजा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक औट में एनएच की स्थिति को देखकर वाहन चालक कटौला होकर बजौरा जा रहे हैं. यह सड़क मार्ग भी बर्फबारी के चलते जोखिमपूर्ण रहता है. ऐसे में इन दिनों मंडी से कुल्लू तक सफर जोखिमभरा हो गया है. खास तौर पर हणोगी से औट के बीच जगह जगह पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है.
यहां फोरलेन निर्माण कार्य भी तेज गति से चला रहा है. इन दिनों पहाड़ी कटिंग का काम भी चल रहा है. जिसकी वजह से ही औट के पास मलबा गिरा और एनएच बाधित हुआ. एकतरफा यातायात सुचारू रूप चलाने के लिए औट पुलिस का दल मौके पर तैनात है.
वहीं, इस संबंध में डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया मंगलवार सुबह औट के पास एनएच को एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया है. पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है. उन्होंने वाहन चालकों से एतिहात बरतने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कौन होगा प्रदेश में बीजेपी का नया मुखिया? नए के साथ राजनीति के ये पुराने खिलाड़ी भी रेस में