मंडी: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर से 4 किमी की दूरी पर स्थित विंद्रावणी नाले पर बना पुल भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. अभी इस पुल से सिर्फ एकतरफा ट्रैफिक ही गुजारा जा रहा है. मौके पर मौजूद एएसपी के कहा कि पुल की मरम्मत में दो दिन का समय लग सकता हैं. वहीं, जिले में बंद पड़े मार्गों को यातायात के लिए फिलहाल बहाल कर दिया गया है.
पुल की सुरक्षा दीवारें हो गई क्षतिग्रस्त: मिली जानकारी के अनुसार बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण विंद्रावणी नाले में बाढ़ आ गई, जिस कारण पुल की सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हालांकि यहां पर फोरलेन निर्माण के लिए एक बड़ा पुल बनाया जा रहा है और उसके कार्य को भी नुकसान पहुंचा है. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि फोरलेन का काम कर रही केएमसी कंपनी ने दो दिनों में पुल की मरम्मत की बात कही है. लेकिन यह तभी संभव है अगर मौसम साथ दे. अगर दोबारा से भारी बारिश होती है तो फिर पुल के टूट जाने की पूरी संभावना है.
अभी एकतरफा ट्रैफिक बहाल किया गया है. जिले में भारी बारिश के कारण काफी सड़कें बंद हो गई थी, जिन्हें तुरंत प्रभाव से प्राथमिकता के आधार पर खोल दिया गया है. पंडोह डैम के पास हाईवे को एक घंटे अंदर बहाल कर दिया गया, जबकि कटौला के पास एकतरफा यातायात बहाल कर दिया गया है. :- सागर चंद्र, एएसपी मंडी
सतलुज नदी में जलस्तर बढ़ने से बकरियों समेत बहा बुजुर्ग: बता दें, शुक्रवार शाम को सुंदरनगर के सलापड़ में 80 वर्षीय सौजू राम 18 बकरियों के साथ सतलुज नदी में जलस्तर बढ़ने से बकरियों सहित बह गया है. वृद्ध की तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है. उधर, धर्मपुर उपमंडल में भी नदी नाले उफान पर हैं. यहां बहने वाली सौन खड्ड ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. खड्ड में जलस्तर बढ़ने से खड्ड के किनारे बने एचआरटीसी बस स्टैंड से प्रबंधन ने एहतियातन तौर पर बसों को हटा दिया है.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Kullu: भारी बारिश से ब्यास नदी उफान पर, काजा ग्रामफू सड़क मार्ग बंद