मंडी: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 लगभग 34 घंटों के बाद यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. वीरवार रात करीब 12 बजे मंडी जिला के सात मील नामक स्थान पर पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा गिरने के कारण हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया था.
पिछले कल दिन भर केएमसी कंपनी और जिला प्रशासन के अधिकारी हाईवे को बहाल करने में जुटे रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. मौसम ने साथ नहीं दिया और दिन भर बारिश का क्रम जारी रहा, जिस कारण हाईवे को बहाल नहीं किया जा सका. आज सुबह जैसे ही मौसम साफ हुआ हाईवे को मात्र दो घंटों के भीतर ही यातायात के लिए बहाल कर दिया गया. इस दौरान छोटे वाहनों को तो प्रशासन ने अन्य वैकल्पिक मार्गों से भेज दिया, लेकिन बड़े वाहन हाईवे पर ही फंसे रहे जिस कारण उन्हें काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा.
फोरलेन के निर्माण कार्य में जुटी केएमसी कंपनी के सेफ्टी इंजीनियर कमल कुमार ने बताया कि मौसम खराब रहने के चलते हाईवे को बहाल करने में काफी समय लग गया, लेकिन अब हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. बता दें कि यहां पर फोरलेन निर्माण के लिए पहाड़ों की कटिंग का कार्य चला हुआ है. इसी कारण ही सात मील के पास बार-बार भूस्खलन होने के चलते हाईवे बंद हो रहा है.
श्री नैना देवी अड्डे के समीप धंसी सड़क, मकानों के साथ होटल के लिए पैदा हुआ खतरा