ETV Bharat / state

Chandigarh Manali National Highway: आज रात 12 से सुबह 5 बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे - चंडीगढ़ मनाली एनएच न्यूज

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे आज रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा. चंडीगढ़-मनाली NH पर मंडी से कुल्लू और कुल्लू से मंडी की ओर गाड़ियों की आवाजाही 5 घंटे के लिए बिल्कुल बंद रहेगी. पढ़ें पूरी खबर... (Chandigarh Manali National Highway).

Chandigarh Manali National Highway
Chandigarh Manali National Highway
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 4:32 PM IST

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से कुल्लू व कुल्लू से मंडी की ओर वाहनों की आवाजाही 5 घंटे के लिए पूर्णतया बंद रहेगी. सड़क की मरम्मत कार्य के चलते प्रशासन ने इस नेशनल हाईवे को आज रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया है. जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि पंडोह से आगे कैंची मोड़ के पास नेशनल हाईवे पूरी तरह से टूट गया है. जिस कारण यहां से सभी छोटी बड़ी गाड़ियों को अस्थायी तौर पर बनाए गए लिंक रोड से भेजा जा रहा है. इस लिंक रोड़ पर वाहनों का दबाव ज्यादा होने के चलते सड़क की मरम्मत की जाएगी.

लिंक रोड पर तीखे मोड़ों को काटने व बड़ी गाड़ियों को आसानी से निकालने के लिए आधी रात को यहां मशीनरी तैनात की जाएगी. जिस कारण यहां से किसी भी वाहन को गुजारना संभव नहीं होगा. सागर चंद्र ने बताया कि छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग कंमाद-कटौला से भेजा जाएगा. वहीं, बड़़े वाहन नेशनल हाईवे के किनारे ही खड़े रहेंगे. उन्होंने वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है.

बता दें कि बीती 14 अगस्त को हुई भारी बरिश के कारण पंडोह के कैंची मोड के पास नेशनल हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट गया था. जिसके बाद यहां से सभी वाहनों को पंडोह डैम के पास बनाने अस्थायी लिंक रोड से भेजा जा रहा है. इस मार्ग पर वाहनों को एक-एक घंटे के अंतराल के बाद दोनों तरह से गुजारा जा रहा है. पिछले दिनों इस मार्ग से वोल्वों बसों को भी भेजना शुरू कर दिया गया है. वोल्वो बसों के लिए सड़क मार्ग तंग होने के कारण अब इसके तीखे मोड़ों की कटिंग की जाएगी.

ये भी पढे़ं- Shimla Bantony Castle: आम लोगों के लिए खुला शिमला का ऐतिहासिक बैंटनी कैसल, 25 करोड़ से हुआ है रेनोवेशन

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से कुल्लू व कुल्लू से मंडी की ओर वाहनों की आवाजाही 5 घंटे के लिए पूर्णतया बंद रहेगी. सड़क की मरम्मत कार्य के चलते प्रशासन ने इस नेशनल हाईवे को आज रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया है. जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि पंडोह से आगे कैंची मोड़ के पास नेशनल हाईवे पूरी तरह से टूट गया है. जिस कारण यहां से सभी छोटी बड़ी गाड़ियों को अस्थायी तौर पर बनाए गए लिंक रोड से भेजा जा रहा है. इस लिंक रोड़ पर वाहनों का दबाव ज्यादा होने के चलते सड़क की मरम्मत की जाएगी.

लिंक रोड पर तीखे मोड़ों को काटने व बड़ी गाड़ियों को आसानी से निकालने के लिए आधी रात को यहां मशीनरी तैनात की जाएगी. जिस कारण यहां से किसी भी वाहन को गुजारना संभव नहीं होगा. सागर चंद्र ने बताया कि छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग कंमाद-कटौला से भेजा जाएगा. वहीं, बड़़े वाहन नेशनल हाईवे के किनारे ही खड़े रहेंगे. उन्होंने वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है.

बता दें कि बीती 14 अगस्त को हुई भारी बरिश के कारण पंडोह के कैंची मोड के पास नेशनल हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट गया था. जिसके बाद यहां से सभी वाहनों को पंडोह डैम के पास बनाने अस्थायी लिंक रोड से भेजा जा रहा है. इस मार्ग पर वाहनों को एक-एक घंटे के अंतराल के बाद दोनों तरह से गुजारा जा रहा है. पिछले दिनों इस मार्ग से वोल्वों बसों को भी भेजना शुरू कर दिया गया है. वोल्वो बसों के लिए सड़क मार्ग तंग होने के कारण अब इसके तीखे मोड़ों की कटिंग की जाएगी.

ये भी पढे़ं- Shimla Bantony Castle: आम लोगों के लिए खुला शिमला का ऐतिहासिक बैंटनी कैसल, 25 करोड़ से हुआ है रेनोवेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.