ETV Bharat / state

Chandigarh-Manali National Highway: दो महीने बाद बहाल होगा पंडोह डैम के पास हाईवे, लेकिन इसके पूर्व वैकल्पिक मार्ग होगा चकाचक - मंडी न्यूज

भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ मनाली हाईवे को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, बताया जा रहा है कि पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड़ तक हाईवे को पूरी तरह से बहाल करने में 1 से 2 महीनों का समय लग सकता है, लेकिन इसके पूर्व वैकल्पिक मार्ग का टारिंग किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, टारिंग के लिए एनएचएआई लोक निर्माण विभाग को 2.3 करोड़ की राशि देगी. पढ़ें पूरी खबर.. (Chandigarh-Manali National Highway) (Chandigarh Manali NH Reopening)

Chandigarh Manali National Highway will be restored after two months
दो माह बाद बहाल होगा पंडोह डैम के पास हाईवे
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 6:08 PM IST

2 महीने बाद बहाल होगा पंडोह डैम के पास हाईवे.

मंडी: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ में पूरी तरह से धंस चुके हाईवे को बहाल होने में अभी लंबा समय लग सकता है, लेकिन इससे पहले वैकल्पिक मार्ग को पक्का किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, एनएचएआई ने यहां बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर टारिंग के लिए 2.3 करोड़ रूपये लोक निर्माण विभाग को देने का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वैकल्पिक मार्ग पर ट्रैफिक सही से चल सके इसके लिए यहां टारिंग कराने का निर्णय लिया गया है और लोक निर्माण विभाग को 2.3 करोड़ की राशि जारी की जा रही है.

दरअसल, पंडोह डैम के पास जिस जगह पर हाईवे धंसा है वहां पर अभी तक 4 मीटर ही काम हो पाया है, जबकि वहां पर 40 मीटर काम होना अभी भई बाकी है. इस पूरे कार्य पर अनुमानित 30 से 35 करोड़ का खर्च आने की संभावना है. इसके लिए पूरा एस्टीमेट बनाया जा रहा है. वहीं, हाईवे बहाली में सबसे बड़ी चुनौती रोप-वे स्टेशन के कारण आ रही है. कैंची मोड़ से लेकर बग्लामुखी मंदिर तक जो रोप-वे बनाया जा रहा है, उसके स्टेशन पर गिरने का खतरा मंडरा गया है. उसे बचाने की कवायद संबंधित कंपनी द्वारा शुरू कर दी गई है, लेकिन इस कारण हाईवे बहाली के कार्य को बड़ी सावधानी और कम गति के साथ करना पड़ रहा है. वरुण चारी ने कहा कि पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड़ तक हाईवे को पूरी तरह से बहाल करने में 1 से 2 महीनों का समय लग सकता है.

Chandigarh Manali National Highway
भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ मनाली हाईवे को हुआ काफी नुकसान

बता दें कि बरसात में भारी बारिश के कारण पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड़ तक हाईवे पूरी तरह से धंस कर डैम में समा गया है. यहां पर हाईवे को बहाल करने में लंबा समय लग रहा है. इस कारण पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड़ तक प्रशासन द्वारा 4 किमी लंबा वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. इस वैकल्पिक मार्ग पर दोनों तरफ से एक-एक घंटे के अंतराल में गाड़ियां क्रॉस करवाई जा रही हैं. बता दें, इसी वैकल्पिक मार्ग पर ही टारिंग करने की एनएचएआई की योजना है.

ये भी पढ़ें: Chandigarh-Manali NH: हाईवे पर मशीन से नहीं टूटे पत्थर, अब मैनुअली ब्लास्ट कर तोड़ी जा रही विशालकाय चट्टानें

2 महीने बाद बहाल होगा पंडोह डैम के पास हाईवे.

मंडी: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ में पूरी तरह से धंस चुके हाईवे को बहाल होने में अभी लंबा समय लग सकता है, लेकिन इससे पहले वैकल्पिक मार्ग को पक्का किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, एनएचएआई ने यहां बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर टारिंग के लिए 2.3 करोड़ रूपये लोक निर्माण विभाग को देने का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वैकल्पिक मार्ग पर ट्रैफिक सही से चल सके इसके लिए यहां टारिंग कराने का निर्णय लिया गया है और लोक निर्माण विभाग को 2.3 करोड़ की राशि जारी की जा रही है.

दरअसल, पंडोह डैम के पास जिस जगह पर हाईवे धंसा है वहां पर अभी तक 4 मीटर ही काम हो पाया है, जबकि वहां पर 40 मीटर काम होना अभी भई बाकी है. इस पूरे कार्य पर अनुमानित 30 से 35 करोड़ का खर्च आने की संभावना है. इसके लिए पूरा एस्टीमेट बनाया जा रहा है. वहीं, हाईवे बहाली में सबसे बड़ी चुनौती रोप-वे स्टेशन के कारण आ रही है. कैंची मोड़ से लेकर बग्लामुखी मंदिर तक जो रोप-वे बनाया जा रहा है, उसके स्टेशन पर गिरने का खतरा मंडरा गया है. उसे बचाने की कवायद संबंधित कंपनी द्वारा शुरू कर दी गई है, लेकिन इस कारण हाईवे बहाली के कार्य को बड़ी सावधानी और कम गति के साथ करना पड़ रहा है. वरुण चारी ने कहा कि पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड़ तक हाईवे को पूरी तरह से बहाल करने में 1 से 2 महीनों का समय लग सकता है.

Chandigarh Manali National Highway
भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ मनाली हाईवे को हुआ काफी नुकसान

बता दें कि बरसात में भारी बारिश के कारण पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड़ तक हाईवे पूरी तरह से धंस कर डैम में समा गया है. यहां पर हाईवे को बहाल करने में लंबा समय लग रहा है. इस कारण पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड़ तक प्रशासन द्वारा 4 किमी लंबा वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. इस वैकल्पिक मार्ग पर दोनों तरफ से एक-एक घंटे के अंतराल में गाड़ियां क्रॉस करवाई जा रही हैं. बता दें, इसी वैकल्पिक मार्ग पर ही टारिंग करने की एनएचएआई की योजना है.

ये भी पढ़ें: Chandigarh-Manali NH: हाईवे पर मशीन से नहीं टूटे पत्थर, अब मैनुअली ब्लास्ट कर तोड़ी जा रही विशालकाय चट्टानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.