धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. जिसमें चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि वह मनरेगा में काम करती है और आठ सितंबर को घर से आधा किमी दूर मनरेगा कार्य के लिए गई हुई थी. इस दौरान घर पर नौ साल की बेटी व आठ साल का बेटा अकेला था.
मेरा पति भी मिस्त्री का काम करता है, वह भी काम पर गया था, तो गांव के दो लड़के मेरे बच्चों को पड़ोस के घर ले गये और वहां उपरी मजिंल में बेटी को ले जाकर गलत काम करने की कोशिश की. इतने में मेरी जेठानी वहां पंहुच गई और उसने दोनों लड़कों को वहां से भगाया और बेटी को अपने साथ घर ले आई. महिला ने शिकायत में कहा कि अगर मेरी जेठानी वहां समय पर न पंहुचती तो फिर बेटी के साथ कुछ भी घटना घट सकती थी.
महिला ने बताया कि नौ तारीख को पूरी घटना मैंने अपने पति को सुनाई और जब मेरे पति उनके घर पुछने के लिए गए, तो उनके परिवार वालों ने मेरे पति के सिर पर डंडे से हमला कर दिया और जिससे मेरे पति के सिर पर चोट आई है.
वहीं, पुलिस ने शिकायत मिलने पर धारा-376, 511, 451, 323, 147, 149 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट-8 के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पढ़ें: मास्क ना पहनने पर BJP नेता का काटा चालान, पर्ची पर लिखा मंडल अध्यक्ष