ETV Bharat / state

सावधान सुंदरनगर: महिला ने मायके जाकर बैग खोला तो गायब मिले जेवर, पुलिस कर रही जांच - Woman jewelry missing in Sundernagar

सुंदरनगर में महिला के बस से जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है. महिला ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि वह बच्चों के साथ मायके पहुंची तो उसके बैग से 8 लाख से ज्यादा के जेवर गायब मिले. (Woman jewelry missing in Sundernagar)

Case of theft registered in Sundernagar
Case of theft registered in Sundernagar
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:33 AM IST

Updated : Feb 22, 2023, 12:39 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिले के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत बस स्टैंड से बोबर के लिए बच्चों के साथ बस में बैठी महिला के बैग से 8 लाख 50 हजार रुपए के जेवर चुराने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला बलद्वाड़ा की रहने वाली है.पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

महिला का शक पास बैठे व्यक्तियों पर: महिला ने पुलिस को बताया है कि शायद उसके साथ बस में बैठे कुछ व्यक्तियों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा. सुंदरनगर थाने में महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. यह मामला 10 फरवरी का है, लेकिन शिकायत अब की गई है.

लिफाफे में रखे थे जेवर : जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में महिला मंजू शर्मा (32) पत्नी दिनेश कुमार निवासी गांव भोरन तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी ने कहा है कि यह मामला 10 फरवरी का है. उस दिन सुबह अपने छोटे बच्चों के साथ सुंदरनगर बस स्टैंड से अपने मायके बोबर जाने वाली बस में बैठी थी. इस दौरान अन्य सामान के साथ उसके पास एक बैग था ,जिसमें बच्चों के कपड़े, शादी समारोह में दिए जाने वाले कपड़ों के साथ स्वर्ण आभूषण को एक लिफाफे में रखा था.

बैग खोला तो नहीं मिले आभूषण: यह बैग उसने पिछली सीट पर रखा था, जहां अन्य लोग बैठे थे. जब बस सिनेमा चौक के निकट पहुंची तो पिछली सीट पर सवार लोग उतर गए. इस दौरान एक लड़के ने उससे कहा कि वह अपने बैग के पास बैठ जाए. जब वह बोबर अपनी मायके पहुंची तो बैग खोलने पर पाया कि उसमें रखा स्वर्ण आभूषणों का लिफाफा गायब है. इस बारे उसने अपने पति को बताया, जिसके बाद वह थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची.

मामले की जांच जारी: मामले की पुष्टि करते डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया महिला की शिकायत प्राप्त हुई है. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, महिला व उसके पति ने पुलिस से आभूषण को जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है.

सुंदरनगर: मंडी जिले के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत बस स्टैंड से बोबर के लिए बच्चों के साथ बस में बैठी महिला के बैग से 8 लाख 50 हजार रुपए के जेवर चुराने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला बलद्वाड़ा की रहने वाली है.पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

महिला का शक पास बैठे व्यक्तियों पर: महिला ने पुलिस को बताया है कि शायद उसके साथ बस में बैठे कुछ व्यक्तियों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा. सुंदरनगर थाने में महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. यह मामला 10 फरवरी का है, लेकिन शिकायत अब की गई है.

लिफाफे में रखे थे जेवर : जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में महिला मंजू शर्मा (32) पत्नी दिनेश कुमार निवासी गांव भोरन तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी ने कहा है कि यह मामला 10 फरवरी का है. उस दिन सुबह अपने छोटे बच्चों के साथ सुंदरनगर बस स्टैंड से अपने मायके बोबर जाने वाली बस में बैठी थी. इस दौरान अन्य सामान के साथ उसके पास एक बैग था ,जिसमें बच्चों के कपड़े, शादी समारोह में दिए जाने वाले कपड़ों के साथ स्वर्ण आभूषण को एक लिफाफे में रखा था.

बैग खोला तो नहीं मिले आभूषण: यह बैग उसने पिछली सीट पर रखा था, जहां अन्य लोग बैठे थे. जब बस सिनेमा चौक के निकट पहुंची तो पिछली सीट पर सवार लोग उतर गए. इस दौरान एक लड़के ने उससे कहा कि वह अपने बैग के पास बैठ जाए. जब वह बोबर अपनी मायके पहुंची तो बैग खोलने पर पाया कि उसमें रखा स्वर्ण आभूषणों का लिफाफा गायब है. इस बारे उसने अपने पति को बताया, जिसके बाद वह थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची.

मामले की जांच जारी: मामले की पुष्टि करते डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया महिला की शिकायत प्राप्त हुई है. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, महिला व उसके पति ने पुलिस से आभूषण को जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है.

Last Updated : Feb 22, 2023, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.