ETV Bharat / state

शातिरों ने सरकारी कर्मचारी के खाते से उड़ाई 1.20 लाख की रकम, मामला दर्ज

मंडी में सरकारी कर्मचारी के खाते से 1 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित व्यक्ति जिला बिलासपुर से है और मंडी में सरकारी नौकरी करता है.

mandi police
मंडी पुलिस
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 1:21 PM IST

मंडी: साइबर अपराधियों ने बिलासपुर के एक व्यक्ति के खाते से 1.20 लाख रुपए गायब कर दिए हैं. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बहरहाल, पुलिस ने साइबर सेल को इस मामले को जांच के लिए सौंप दिया है.

शिकायतकर्ता लेख राम निवासी गांव नाई सारली का कहना है कि वह मंडी में सरकारी नौकरी करता है. एसबीआई मंडी में उसके बैंक के खाते से एक लाख बीस हजार रुपए गायब हो गए हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि शातिरों ने सबसे पहले उसके अकाउंट से चालीस हजार की रकम निकाली. उसके बाद पांच बार आठ हजार और फिर चार बार दस हजार रुपए निकाले. इस तरह कुल मिलाकर उसके खाते से शातिरों ने एक लाख बीस हजार रुपए निकाल लिए हैं.

इस संदर्भ में शिकायतकर्ता लेख राम ने बैंक प्रबंधन को शिकायत दी और बाद में पुलिस थाना सदर में भी खाते से पैसे गायब होने की जानकारी दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. साइबर क्राइम को सुलझाने के लिए गठित टीम को यह मामला सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही असलीयत पता चल सकेगी. पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान की बहन अर्पिता और बहनोई की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, 14 जून को पहुंचे थे मंडी

ये भी पढ़ें: आपातकाल का वो दौर जब जेल में शांता ने लिखी किताबें, शास्त्री ने सीखा आयुर्वेद

मंडी: साइबर अपराधियों ने बिलासपुर के एक व्यक्ति के खाते से 1.20 लाख रुपए गायब कर दिए हैं. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बहरहाल, पुलिस ने साइबर सेल को इस मामले को जांच के लिए सौंप दिया है.

शिकायतकर्ता लेख राम निवासी गांव नाई सारली का कहना है कि वह मंडी में सरकारी नौकरी करता है. एसबीआई मंडी में उसके बैंक के खाते से एक लाख बीस हजार रुपए गायब हो गए हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि शातिरों ने सबसे पहले उसके अकाउंट से चालीस हजार की रकम निकाली. उसके बाद पांच बार आठ हजार और फिर चार बार दस हजार रुपए निकाले. इस तरह कुल मिलाकर उसके खाते से शातिरों ने एक लाख बीस हजार रुपए निकाल लिए हैं.

इस संदर्भ में शिकायतकर्ता लेख राम ने बैंक प्रबंधन को शिकायत दी और बाद में पुलिस थाना सदर में भी खाते से पैसे गायब होने की जानकारी दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. साइबर क्राइम को सुलझाने के लिए गठित टीम को यह मामला सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही असलीयत पता चल सकेगी. पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान की बहन अर्पिता और बहनोई की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, 14 जून को पहुंचे थे मंडी

ये भी पढ़ें: आपातकाल का वो दौर जब जेल में शांता ने लिखी किताबें, शास्त्री ने सीखा आयुर्वेद

Last Updated : Jun 28, 2020, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.