ETV Bharat / state

मंडी: देऊली के आयोजन के दौरान एक महिला को कहा गया डायन, मामला दर्ज

द्रंग के बांधी में देऊली के आयोजन के दौरान एक महिला को डायन कहने और गांव में होने वाली अनिष्टकारी घटनाओं के लिए उसे जिम्मेदार बताए जाने पर विवाद हो गया है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने औट पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. औट पुलिस ने आरोपितों को पूछताछ के लिए तलब किया है. वहीं, पुलिस के इस कदम से ग्रामीण आरोपितों के बचाव में उतर गए हैं.

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 6:15 PM IST

मंडी: द्रंग के बांधी में देऊली के आयोजन के दौरान एक महिला को डायन कहने और गांव में होने वाली अनिष्टकारी घटनाओं के लिए उसे जिम्मेदार बताए जाने पर विवाद हो गया है. महिला के स्वजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने औट पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. औट पुलिस ने आरोपितों को पूछताछ के लिए तलब किया है. पुलिस के इस कदम से ग्रामीण आरोपितों के बचाव में उतर गए हैं.

वीडियो.

बांधी गांव में 26 अक्टूबर को डाबे राम के घर में देऊली का आयोजन था. डाबे राम ने कोई मन्नत पूरी होने पर एक स्थानीय देवता को घर बुलाया था. देव कार्रवाई के दौरान डाबे राम की बेटी को खेल आ गई. इस दौरान सभी ग्रामीण मौके पर मौजूद थे. खेल के दौरान डाबे राम की बेटी ने गांव की एक महिला पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए उसे डायन बताया.

गांव में होने वाली अनिष्टकारी घटनाओं के लिए भी उसे जिम्मेदार ठहराया. ग्रामीणों व महिला के बेटे ने पूरी देव प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया. देऊली के बाद ग्रामीणों ने महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई.

मां की इस हालत को देख उसका बेटा पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री से मंडी में मिला. डायन कहने से संबंधित वीडियो दिखाया और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, अब पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों के बयान कलमबद्ध कर रही है. आरोपितों के खिलाफ महिला को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

आपको बता दें कि इसी तरह का मामला गत वर्ष सरकाघाट की गाहर पंचायत में सामने आया था. जादू टोना करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक वृद्ध महिला का मुंह काला कर उसके गले में जूतों की माला डाल पूरे गांव में घुमाया था.

मंडी: द्रंग के बांधी में देऊली के आयोजन के दौरान एक महिला को डायन कहने और गांव में होने वाली अनिष्टकारी घटनाओं के लिए उसे जिम्मेदार बताए जाने पर विवाद हो गया है. महिला के स्वजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने औट पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. औट पुलिस ने आरोपितों को पूछताछ के लिए तलब किया है. पुलिस के इस कदम से ग्रामीण आरोपितों के बचाव में उतर गए हैं.

वीडियो.

बांधी गांव में 26 अक्टूबर को डाबे राम के घर में देऊली का आयोजन था. डाबे राम ने कोई मन्नत पूरी होने पर एक स्थानीय देवता को घर बुलाया था. देव कार्रवाई के दौरान डाबे राम की बेटी को खेल आ गई. इस दौरान सभी ग्रामीण मौके पर मौजूद थे. खेल के दौरान डाबे राम की बेटी ने गांव की एक महिला पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए उसे डायन बताया.

गांव में होने वाली अनिष्टकारी घटनाओं के लिए भी उसे जिम्मेदार ठहराया. ग्रामीणों व महिला के बेटे ने पूरी देव प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया. देऊली के बाद ग्रामीणों ने महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई.

मां की इस हालत को देख उसका बेटा पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री से मंडी में मिला. डायन कहने से संबंधित वीडियो दिखाया और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, अब पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों के बयान कलमबद्ध कर रही है. आरोपितों के खिलाफ महिला को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

आपको बता दें कि इसी तरह का मामला गत वर्ष सरकाघाट की गाहर पंचायत में सामने आया था. जादू टोना करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक वृद्ध महिला का मुंह काला कर उसके गले में जूतों की माला डाल पूरे गांव में घुमाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.