मंडी: हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हो रहे सड़क हादसों में मासूम लोग अपनी जान गवा रहे हैं. ज्यादातर हादसे चालकों की लापरवाही के चलते पेश आ रहे हैं. अब ताजे मामले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी बस स्टैंड के समीप बाईपास पर एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़े टिप्पर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर बीती देर रात को यह हादसा पेश आया है. यहां मंडी बस स्टैंड से महज कुछ दूरी पर नेरचौक की ओर बाईपास पर स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े टिप्पर से जा टकराई. कार में 34 वर्षीय युवक राजेश राव सवार था, जिस की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसा इतना जोरदार था कि टिप्पर से टकराते ही कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक मंडी जिले के तल्याड़ का रहने वाला बताया जा रहा है, जो मंडी से सुंदरनगर की ओर जा रहा था. प्रथम दृष्टया में मामला लापरवाही से वाहन चलाने का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. मृतक का जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सदर थाना की टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: सिरमौर के कोलर में स्कॉर्पियो से अंग्रेजी शराब सहित बीयर की खेप बरामद, मामला दर्ज