मंडी: सेना भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से पड्डल मैदान में 1 से 6 नवंबर तक आयोजित सेना भर्ती में 1315 उम्मीदवार चयनित हुए थे. इनमें से 476 को अभी तक ट्रेनिंग के लिए रवाना किया जा चुका है, लेकिन कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बीच बचे हुए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग सेंटर में नहीं भेजा जा सका था.
अब जेएंडके राइफल्स के प्रशिक्षण केंद्र में कोरोना वायरस का मामला सामना आया है. ऐसे में प्रशिक्षण के लिए रवाना होने का इंतजार कर रहे चयनित उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि जेएंडके राइफल्स प्रशिक्षण केन्द्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस पाया है.
जिसके बाद सेना मुख्यालय ने आगामी आदेशों तक चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्र में भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया है. चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केंद्र में भेजने को लेकर अगली जानकारी जल्द दे दी जाएगी.
हालांकि पहले सेना मुख्यालय से शेष उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केन्द्रों में रवानगी के आदेश मिल गए थे. जेएंडके राइफल्स 373 चयनित उम्मीदवारों की रवानगी 24 जून से 9 जुलाई तक होनी थी, लेकिन अब एक बार फिर आगमी आदेशों तक इनकी रवानगी को टाल दिया गया है.
इस बारे अधिक जानकारी के लिए भर्ती कार्यालय मंडी के दूरभाष नंबर 01905-222287 या मोबाइल नंबर 62300-40934 पर संपर्क किया जा सकता है.
पढ़ें: हिमाचल में लगातार दूसरे साल बेटियों का दबदबा, 12वीं की मेरिट में 83 में से 65 लड़कियों ने मारी बाजी
पढ़ें: कांगड़ा में कोरोना रिकवरी दर 65%, CMO कांगड़ा ने सावधानी बरतने की दी सलाह
पढ़ें: रामपुर की श्रुति आर्ट्स स्ट्रीम में प्रदेश में अव्वल, 98.2% अंक किए हासिल