ETV Bharat / state

तीन दिन के मंडी दौरे पर आएंगे कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, टीसीपी पर होगी चर्चा - टीसीपी एक्ट

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौलथरा में और दोपहर 1:45 पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनेरडी में अंडर-12 छात्र-छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगे.

cabinet minister mahender singh thakur will visit in mandi
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 10:10 PM IST

मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर जिला मंडी का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. सिंचाई मंत्री की अगुवाई में प्रदेश सरकार द्वारा गठित कैबिनेट सब कमेटी 10 सितम्बर को ग्राम पंचायतों व नगर परिषद के कुछ क्षेत्रों को टॉउन एंड कन्ट्री प्लानिंग में शामिल करने अथवा बाहर करने पर विचार विमर्श के लिए बैठक करेगी.

यह सब कमेटी ग्राम पंचायत तल्याहड, नेला और नगर परिषद मंडी के लोगों व जन प्रतिनिधियों के साथ सर्कट हाउस मंडी में प्रातः 10 बजे, नगर परिषद नेरचौक के साथ लगते एरिया के लिए नेरचौक में दोपहर 12 बजे, महादेव पंचायत के धनाटू एरिया के लिए धनोटू में दोपहर 2 बजे, सरकाघाट के दबरोग क्षेत्र के लिए सांय 5 बजे दबरोग में बैठकें कर लोगों व जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर विचार करेगी.

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौलथरा में और दोपहर 1:45 पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनेरडी में अंडर-12 छात्र-छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगे. 12 सितम्बर को महेन्द्र सिंह ठाकुर प्रातः 11 बजे सरकाघाट तहसील के तहत आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र रखोह के भवन का शिलान्यास करेंगे. इसी दिन वह दोपहर 12:30 बजे बसन्तपुर में एक बजे जंदरू में, 2 बजे रोपड़ और सांयः 3 बजे डोडर में लोगों की जनससमयाएं सुनेंगे.

मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर जिला मंडी का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. सिंचाई मंत्री की अगुवाई में प्रदेश सरकार द्वारा गठित कैबिनेट सब कमेटी 10 सितम्बर को ग्राम पंचायतों व नगर परिषद के कुछ क्षेत्रों को टॉउन एंड कन्ट्री प्लानिंग में शामिल करने अथवा बाहर करने पर विचार विमर्श के लिए बैठक करेगी.

यह सब कमेटी ग्राम पंचायत तल्याहड, नेला और नगर परिषद मंडी के लोगों व जन प्रतिनिधियों के साथ सर्कट हाउस मंडी में प्रातः 10 बजे, नगर परिषद नेरचौक के साथ लगते एरिया के लिए नेरचौक में दोपहर 12 बजे, महादेव पंचायत के धनाटू एरिया के लिए धनोटू में दोपहर 2 बजे, सरकाघाट के दबरोग क्षेत्र के लिए सांय 5 बजे दबरोग में बैठकें कर लोगों व जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर विचार करेगी.

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौलथरा में और दोपहर 1:45 पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनेरडी में अंडर-12 छात्र-छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगे. 12 सितम्बर को महेन्द्र सिंह ठाकुर प्रातः 11 बजे सरकाघाट तहसील के तहत आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र रखोह के भवन का शिलान्यास करेंगे. इसी दिन वह दोपहर 12:30 बजे बसन्तपुर में एक बजे जंदरू में, 2 बजे रोपड़ और सांयः 3 बजे डोडर में लोगों की जनससमयाएं सुनेंगे.

Intro:मंडी : सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने तीन दिवसीय जिला मंडी के प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान 10 सितम्बर को सिंचाई मंत्री की अगुवाई में प्रदेश सरकार द्वारा गठित कैबिनेट सब कमेटी विभिन्न स्थानों पर ग्राम पंचायतों व नगर परिषद के कुछ क्षेत्रों को टॉउन एंड कन्ट्री प्लानिंग में शामिल करने अथवा निकालने पर विचार विमर्श के लिए जिला मंडी में विभिन्न बैठकें आयोजित करेगी।
Body:यह सब कमेटी ग्राम पंचायत तल्याहड, नेला और नगर परिषद मंडी के लोगों व जन प्रतिनिधियों के साथ सर्कट हाउस मंडी में प्रातः 10 बजे, नगर परिषद नेरचौक के साथ लगते एरिया के लिए नेरचौक में दोपहर 12 बजे, महादेव पंचायत के धनाटू एरिया के लिए धनाेेटू में दोपहर 2 बजे, सरकाघाट के दबरोग क्षेत्र के लिए सांय 5 बजे दबरोग में बैठकें कर लोगों व जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर विचार करेगी। 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौलथरा में और दोपहर 1ः45 पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनेरडी में अंडर-12 छात्र-छात्राओं की खंंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगे। 12 सितम्बर को महेन्द्र सिंह ठाकुर प्रातः 11 बजे सरकाघाट तहसील के तहत आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र रखोह के भवन का शिलान्यास करेंगे। इसी दिन वह दोपहर 12ः30 बजे बसन्तपुर में, एक बजे जन्धरू में, 2 बजे रोपड़ में और सांयः 3 बजे डोडर में लोगों की जनससमयाएं सुनेंगे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.