मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर जिला मंडी का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. सिंचाई मंत्री की अगुवाई में प्रदेश सरकार द्वारा गठित कैबिनेट सब कमेटी 10 सितम्बर को ग्राम पंचायतों व नगर परिषद के कुछ क्षेत्रों को टॉउन एंड कन्ट्री प्लानिंग में शामिल करने अथवा बाहर करने पर विचार विमर्श के लिए बैठक करेगी.
यह सब कमेटी ग्राम पंचायत तल्याहड, नेला और नगर परिषद मंडी के लोगों व जन प्रतिनिधियों के साथ सर्कट हाउस मंडी में प्रातः 10 बजे, नगर परिषद नेरचौक के साथ लगते एरिया के लिए नेरचौक में दोपहर 12 बजे, महादेव पंचायत के धनाटू एरिया के लिए धनोटू में दोपहर 2 बजे, सरकाघाट के दबरोग क्षेत्र के लिए सांय 5 बजे दबरोग में बैठकें कर लोगों व जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर विचार करेगी.
कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौलथरा में और दोपहर 1:45 पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनेरडी में अंडर-12 छात्र-छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगे. 12 सितम्बर को महेन्द्र सिंह ठाकुर प्रातः 11 बजे सरकाघाट तहसील के तहत आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र रखोह के भवन का शिलान्यास करेंगे. इसी दिन वह दोपहर 12:30 बजे बसन्तपुर में एक बजे जंदरू में, 2 बजे रोपड़ और सांयः 3 बजे डोडर में लोगों की जनससमयाएं सुनेंगे.