करसोग: ग्राम पंचायत काहणो में मंगलवार को प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने अति दुर्गम क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर समस्याओं को सुना. स्थानीय लोगों ने एसडीएम के सामने बस सेवा शुरू करने समेत विभिन्न विभागों से संबंधित 30 समस्याएं रखी, जिसमें अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा गया. अन्य शेष मांगों को संबंधित विभागों को समाधान के लिए भेजा गया है.
सड़क, बिजली व पानी की अधिक समस्याएं: काहणो में आयोजित हुए प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में सबसे अधिक शिकायतें सड़क, बिजली व पानी से संबंधित सामने आई. लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पानी की नियमित सप्लाई नहीं मिल रही है. इसके अतिरिक्त सड़कों की हालत भी खराब है. इसलिए जल्द इन समस्याओं को समाधान किया जाए. इसी तरह से लोगों की कई अन्य और भी बुनियादी समस्याएं भी हैं, जिसकी वजह से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बस सुविधा की मांग: करसोग उपमंडल के अंतर्गत काहणो पंचायत अति दुर्गम है. यहां आजादी के 7 दशक बाद भी लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क की हालत भी खस्ता है. इसके अतिरिक्त परिवहन सुविधा का भी अभाव हैं .ऐसे में लोगों ने अति दुर्गम क्षेत्र को बस सुविधा से जोड़े जाने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में किसान और बागवानों को अपने उत्पाद सब्जी मंडी तक पहुंचाने की भी सुविधा मिल सके.
समस्याओं को संबंधित विभागों को भेजा गया: एसडीएम ओमकांत ठाकुर का कहना है कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत काहणो पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनी गई. इस दौरान लोगों की कुल 30 शिकायतें प्राप्त हुई, इसमें अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया. अन्य बची हुई समस्याओं को संबंधित विभागों को समाधान के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें : करसोग में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम, बिजली-पानी की समस्याओं को रखा