ETV Bharat / state

करसोग में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की हुई ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

करसोग में गैस सिलेंडर की सप्लाई लेकर आ रहे ट्रक की ब्रेक फेल हो गई. इस दौरान चालक को हल्की चोटे आई हैं. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. हादसा इतना खतरनाक था कि इस दौरान ट्रक आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सिलेंडर भी सड़क के किनारे बिखर गए.(truck accident in Karsog) (Truck full of cylinders crashed in karsog)

truck accident in karsog
truck accident in karsog
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 11:39 AM IST

करसोग में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की हुई ब्रेक फेल

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में गैस सिलेंडर की सप्लाई लेकर आ रहे ट्रक की ब्रेक फेल हो गई. लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को पहाड़ी से टकरा कर रोकने का प्रयास किया. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस दौरान चालक को हल्की चोटे आई हैं, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग ले जाया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया
हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह बद्दी से पांगणा को ट्रक नंबर HP 64 3583 घरेलू गैस सिलेंडर की सप्लाई लेकर आ रहा था, लेकिन कूजो पूल के समीप चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक नहीं रुका. ऐसे में चालक ने बड़े हादसे को टालने के लिए ट्रक को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया. इस तरह पहाड़ी से टकराने के बाद ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा इतना खतरनाक था कि इस दौरान ट्रक आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सिलेंडर भी सड़क के किनारे ताश की पत्तों की तरह इधर-उधर बिखर गए. इस दौरान कुछ सिलेंडर लुढ़कर खाई में जा गिरे. ट्रक में कुल 324 सिलेंडर थे. सभी सिलेंडर सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की हुई ब्रेक फेल
गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की हुई ब्रेक फेल

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. सिद्धार्थ इंडेन ग्रामीण वितरण एजेंसी के प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि गैस सिलेंडर की सप्लाई लेकर पांगणा की तरफ आ रहा था. लेकिन ट्रक ब्रेक फेल होने से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि सिलेंडर को एजेंसी तक लाने के लिए व्यवस्था की जा रही है. ताकि उपभोक्ताओं को समय पर सिलेंडर की डिलीवरी की जा सके.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में बढ़ रहे डायरिया के मामले, प्रशासनिक टीम ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

करसोग में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की हुई ब्रेक फेल

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में गैस सिलेंडर की सप्लाई लेकर आ रहे ट्रक की ब्रेक फेल हो गई. लेकिन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को पहाड़ी से टकरा कर रोकने का प्रयास किया. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस दौरान चालक को हल्की चोटे आई हैं, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग ले जाया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया
हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह बद्दी से पांगणा को ट्रक नंबर HP 64 3583 घरेलू गैस सिलेंडर की सप्लाई लेकर आ रहा था, लेकिन कूजो पूल के समीप चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक नहीं रुका. ऐसे में चालक ने बड़े हादसे को टालने के लिए ट्रक को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया. इस तरह पहाड़ी से टकराने के बाद ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा इतना खतरनाक था कि इस दौरान ट्रक आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सिलेंडर भी सड़क के किनारे ताश की पत्तों की तरह इधर-उधर बिखर गए. इस दौरान कुछ सिलेंडर लुढ़कर खाई में जा गिरे. ट्रक में कुल 324 सिलेंडर थे. सभी सिलेंडर सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की हुई ब्रेक फेल
गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की हुई ब्रेक फेल

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. सिद्धार्थ इंडेन ग्रामीण वितरण एजेंसी के प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि गैस सिलेंडर की सप्लाई लेकर पांगणा की तरफ आ रहा था. लेकिन ट्रक ब्रेक फेल होने से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि सिलेंडर को एजेंसी तक लाने के लिए व्यवस्था की जा रही है. ताकि उपभोक्ताओं को समय पर सिलेंडर की डिलीवरी की जा सके.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में बढ़ रहे डायरिया के मामले, प्रशासनिक टीम ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

Last Updated : Feb 3, 2023, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.