मंडी: हिमाचल प्रदेश के बॉक्सर आशीष चौधरी ने ओलम्पिक क्वालीफायर के पहले मैच में विरोधी खिलाड़ी को 5-0 से हराया. पहले मैच जीतने के बाद ओलम्पिक में क्वालीफाई करने के लिए पहला पड़ाव पार कर लिया है. आशीष ने जार्डन के अमान में चल रहे ओलम्पिक क्वालिफायर में 75 किलोग्राम भार वर्ग का पहला मैच जीत कर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.
मंगलवार शाम हुए पहले मैच में आशीष चौधरी ने चीनी ताइपे के कान चिया वई को 5-0 से हरा दिया. आशीष ने मुक्केबाजी रिंग में शानदार प्रदर्शन किया और चीनी ताइपे के मुक्केबाज को पटखनी दी.
आशीष चौधरी ने एशिया और ओशिनिया बॉक्सिंग ओलंपिक योग्यता टूर्नामेंट-2020 में बाउट जीतने के बाद खुशी जाहिर की है. आशीष ने कहा कि एक ओलंपियन बनना मेरे लिए लिए सब कुछ है. ओलम्पिक में भाग लेना किसी भी खिलाड़ी का एक अंतिम सपना होता है.
वहीं, आशीष चौधरी की ओलम्पिक क्वालिफायर के लिए हुए पहले मैच में जीत से क्षेत्र में खुशी की लहर है. आशीष चौधरी ने इस जीत का श्रेय बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, प्रदेश बाक्सिंग फेडरेशन, जिला खेल अधिकारी एवं कोच नरेश वर्मा और अपने परिजनों को दिया है.
बता दें कि 24 साल के अशीष चौधरी ओलंपिक क्वालिफायर में भाग लेने वाले प्रदेश के पहले बाक्सर बन गए हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब अगले मुकाबले में आशीष चौधरी, पुरुषों की 75 किलोग्राम (मिडिलवेट) श्रेणी के प्री-क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के ओमुरबेक बेखिजित उलु को अपने पंच का दम दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल का ने किया CSIR-IHBT का दौरा, विकास गतिविधियों का किया अवलोकन