मंडीः शहीदी दिवस के अवसर पर आज मंडी व सलापड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मंडी में 42 सलापड़ में 36 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. मंडी के विश्वकर्मा मंदिर में रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर ने किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे भारत में रेडक्रॉस व विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं शहीदी दिवस के पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही हैं, ताकि देश के लिए शहीद होने वाले वीरों को नेक काम कर श्रद्धांजलि दी जा सके.
ये भी पढे़ंः शिमला में फिर बढ़ेंगी पाबंदियां, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीसी ने दिए निर्देश
रक्तदान-महादान
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने स्वयंसेवी संस्थाओं का आह्वान किया कि वे रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर अधिक से अधिक रक्तदान शिविर का आयोजन करें. उन्होंने कहा कि रक्तदान-महादान है और यह लोगों की जान बचाने में मददगार साबित होता है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि रक्तदान करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आगे आएं.
1500 रक्तदान शिविरों का एक साथ आयोजन
गौरतलब है कि 23 मार्च, 2021 को शहीदी दिवस के उपलक्ष पर समस्त भारत में लगभग 1500 रक्त दान शिविरों का आयोजन किया गया. जिला मंडी में भी हिमालयन ब्लड डोनर्स, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, न्यू लाइफ लाइन, जीव मात्र कल्याण परिवार, जय श्रीराम युवक मंडल सलापड़ और ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स ने इन रक्तदान शिविरों का संयुक्त आयोजन किया.
ये भी पढ़ें- कैसे नशा मुक्त होगा हिमाचल! बिलासपुर नलवाड़ी मेले में पुलिस कर्मी ने नाबालिग को बेचा चिट्टा