मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र (Darrang Assembly Constituency) से भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ज्योति कपूर ने दावेदारी जताई है. वहीं, युवा मोर्चा के इस सम्मेलन में युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
अपने संबोधन में साकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेता कहते हैं कि कर्मचारियों को पटक-पटक कर मारेंगे, लेकिन इस बार द्रंग मंडी और प्रदेश की जनता उन्हें पटकने वाली है. उन्होंने ज्योति कपूर (BJYM Himachal General Secretary Jyoti Kapoor) की तारीफ करते हुए कहा कि ज्योति कपूर में उन्हें एक सक्षम नेतृत्व दिखाई देता है. उन्होंने कहा युवाओं में ज्योति कपूर को लेकर काफी उत्साह है, जो इस प्रकार के कार्यक्रमों में साफ झलकता है.
वहीं, इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ज्याति कपूर ने कहा कि उन्होंने बीते काफी समय से संगठन में अपनी अहम भूमिका निभाई है. इसके साथ ही मोदी की मंडी रैली के दौरान भी बेहतर कार्य किया है. ज्योति ने कहा कि यदि प्रदेश और केंद्र की हाइकमान उन्हें द्रंग से भाजपा का टिकट देती है, तो वे अवश्य ही अपने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ेंगे और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को मजबूत (Jyoti Kapoor claimed on BJP ticket from Darrang) करेंगे.
उन्होंने युवा मोर्चा में आए सभी लोगों से आहवान किया कि वे उनका साथ दें और मौजूद जनता ने भी अपना पूरा समर्थन ज्योति कपूर को दिया. ज्योति ने कहा कि वैसे तो प्रदेश सहित द्रंग विधानसभा क्षेत्र में विकास हुआ है, लेकिन कुछ बातों को लेकर अभी भी यहां बहुत कुछ करने को है. मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के नगवाईं में आयोजित युवा सम्मेलन में भारी संख्या में ज्योति कपूर के समर्थक मौजूद रहे. इसके साथ ही समारोह में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, खीरामणी, सोमेश उपाध्याय, भुवनेश ठाकुर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे. (Himachal assembly election 2022).
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में पंच परमेश्वर सम्मेलन में टिकटार्थियों का बोलबाला, 17 विधानसभा क्षेत्रों से पहुंचे थे संभावित प्रत्याशी