ETV Bharat / state

करसोग में बीजेपी युवा मोर्चा की हुई बैठक, विधायक हीरालाल रहे मौजूद

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 7:40 AM IST

करसोग में बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक में स्थानीय विधायक हीरालाल ने शिरकत की. इस दौरान हीरालाल ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने देशहित में बड़े निर्णय नहीं लिए, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक को खत्म करने, महिला सशक्तिकरण जैसे कई निर्णय लिए हैं.

बैठक में मौजूद युवा मोर्चा के कार्यकर्ता
बैठक में मौजूद युवा मोर्चा के कार्यकर्ता

करसोग: उपमंडल करसोग में शनिवार को बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान स्थानीय विधायक हीरालाल भी मौजूद रहे. बैठक में जनसंघ से लेकर वर्तमान में बनी भाजपा तक के सफर पर चर्चा की गई. कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया गया कि किस तरह 1952 में जनसंघ की स्थापना के बाद से आज भाजपा विश्व की नंबर वन पार्टी बनी है. इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

विधायक हीरालाल ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने देशहित में बड़े निर्णय नहीं लिए, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक को खत्म करने, महिला सशक्तिकरण जैसे कई बड़े निर्णय लिए हैं.

बैठक में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं सुंदरनगर प्रभारी संदीप छिटां ने युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी. जिसमें सर्वप्रथम ग्राम केंद्रों के अध्यक्षों की नियुक्ति करना व 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर करसोग विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान शिविर के आयोजन के भी निर्देश दिए गए. इसके अतिरिक्त वन बूथ 20 यूथ आदि कई कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही उन्होंने युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता से आग्रह भी संगठन के लिए कार्य करते रहें.

इस अवसर पर जिला सचिव भोला ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण लाल ठाकुर, करसोग भाजयुमो मंडल के सभी उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता आदि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

करसोग: उपमंडल करसोग में शनिवार को बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान स्थानीय विधायक हीरालाल भी मौजूद रहे. बैठक में जनसंघ से लेकर वर्तमान में बनी भाजपा तक के सफर पर चर्चा की गई. कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया गया कि किस तरह 1952 में जनसंघ की स्थापना के बाद से आज भाजपा विश्व की नंबर वन पार्टी बनी है. इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

विधायक हीरालाल ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने देशहित में बड़े निर्णय नहीं लिए, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक को खत्म करने, महिला सशक्तिकरण जैसे कई बड़े निर्णय लिए हैं.

बैठक में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं सुंदरनगर प्रभारी संदीप छिटां ने युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी. जिसमें सर्वप्रथम ग्राम केंद्रों के अध्यक्षों की नियुक्ति करना व 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर करसोग विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान शिविर के आयोजन के भी निर्देश दिए गए. इसके अतिरिक्त वन बूथ 20 यूथ आदि कई कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही उन्होंने युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता से आग्रह भी संगठन के लिए कार्य करते रहें.

इस अवसर पर जिला सचिव भोला ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण लाल ठाकुर, करसोग भाजयुमो मंडल के सभी उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता आदि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.