ETV Bharat / state

Himachal Politics: बदले की भावना से राजनीति करने वाले नेताओं को आशीर्वाद की जगह मिलेगा श्राप- इंद्र सिंह गांधी

बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी ने अपने विधानसभा क्षेत्र बल्ह में रुके हुए विकास कार्यों को लेकर मंडी डीसी को एक ज्ञापन सौंपा. वहीं, कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि बल्ह में भी प्रदेश सरकार और यहां के कांग्रेसी नेताओं द्वारा बदले की भावना से राजनीति की जा रही है. उन्हें आशीर्वाद की जगह श्राप मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर.. (Himachal Politics) (BJP MLA Inder Singh Gandhi Targeted Sukhu Govt)

BJP MLA Inder Singh Gandhi Targeted Sukhu Govt
इंद्र सिंह गांधी ने सुखू सरकार पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 6:00 PM IST

बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी

मंडी: बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी मंगलवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र लोंगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ उपायुक्त कार्यालय मंडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बल्ह विधानसभा क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को जल्द करवाने के लिए उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया. वहीं, प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि बदले की भावना से काम कर रहे कांग्रेसी नेताओं द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि बल्ह में भी प्रदेश सरकार और यहां के कांग्रेसी नेताओं द्वारा बदले की भावना से राजनीति की जा रही है, ऐसे नेताओं को श्राप लगेगा.

दरअसल, इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि कांग्रेसी नेता प्रकाश चौधरी बल्ह के विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का काम कर रहे हैं. ऐसे नेता सुधर जाएं नहीं तो उन्हे आशीर्वाद की जगह जनता का श्राप मिलेगा. इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि उनके क्षेत्र में पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में मुद्रिका बस सेवा शुरू की गई थी. जिसे प्रदेश सरकार ने बदले की भावना से बंद कर दिया है. इस बस सेवा को क्षेत्र की 7-8 पंचायतों का इसका लाभ मिलता था. वहीं, उन्होंने कहा कि इसके साथ ही क्षेत्र में अनेकों रूट हैं, जो आज ठप्प पड़े हुए हैं. जबकि यह बस रूट पिछले 20 सालों से क्षेत्र में चलाए जा रहे थे.

इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि बरसात के सीजन के दौरान बल्ह में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. आपदा प्रभावित इन लोगों को प्रदेश सरकार जल्द से जल्द राहत प्रदान करे. उन्होंने कहा कि पूरे मंडी जिले में प्रदेश सरकार द्वारा द्वेष की भावना से कार्य किया जा रहा है, जिससे यहां पर अधिकतर काम अधूरे लटके पड़े हैं. वहीं, प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जनता से झूठ बोलकर सत्ता में आई है और आज भी प्रदेश सरकार के द्वारा झूठ की ही राजनीति की जा रही है.

इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावितों के घर बनाने के लिए जमीन देने की घोषणा पूरी की है, सरकार इसे जल्द पूरा करें. इसके साथ ही कांग्रेस सरकार ने जो 10 गारिटियां दी है, उन्हें भी सरकार जल्द पूरा करे, नहीं तो प्रदेश सरकार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में इस खामियाजा भुगतना होगा.

ये भी पढ़ें: 'HRTC में होगी 300 कंडक्टरों की भर्ती, नहीं बढ़ेगा न्यूनतम बस किराया, बसों में ATM कार्ड से भी दे पाएंगे किराया'

बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी

मंडी: बीजेपी विधायक इंद्र सिंह गांधी मंगलवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र लोंगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ उपायुक्त कार्यालय मंडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बल्ह विधानसभा क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को जल्द करवाने के लिए उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया. वहीं, प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि बदले की भावना से काम कर रहे कांग्रेसी नेताओं द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि बल्ह में भी प्रदेश सरकार और यहां के कांग्रेसी नेताओं द्वारा बदले की भावना से राजनीति की जा रही है, ऐसे नेताओं को श्राप लगेगा.

दरअसल, इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि कांग्रेसी नेता प्रकाश चौधरी बल्ह के विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का काम कर रहे हैं. ऐसे नेता सुधर जाएं नहीं तो उन्हे आशीर्वाद की जगह जनता का श्राप मिलेगा. इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि उनके क्षेत्र में पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में मुद्रिका बस सेवा शुरू की गई थी. जिसे प्रदेश सरकार ने बदले की भावना से बंद कर दिया है. इस बस सेवा को क्षेत्र की 7-8 पंचायतों का इसका लाभ मिलता था. वहीं, उन्होंने कहा कि इसके साथ ही क्षेत्र में अनेकों रूट हैं, जो आज ठप्प पड़े हुए हैं. जबकि यह बस रूट पिछले 20 सालों से क्षेत्र में चलाए जा रहे थे.

इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि बरसात के सीजन के दौरान बल्ह में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. आपदा प्रभावित इन लोगों को प्रदेश सरकार जल्द से जल्द राहत प्रदान करे. उन्होंने कहा कि पूरे मंडी जिले में प्रदेश सरकार द्वारा द्वेष की भावना से कार्य किया जा रहा है, जिससे यहां पर अधिकतर काम अधूरे लटके पड़े हैं. वहीं, प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जनता से झूठ बोलकर सत्ता में आई है और आज भी प्रदेश सरकार के द्वारा झूठ की ही राजनीति की जा रही है.

इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावितों के घर बनाने के लिए जमीन देने की घोषणा पूरी की है, सरकार इसे जल्द पूरा करें. इसके साथ ही कांग्रेस सरकार ने जो 10 गारिटियां दी है, उन्हें भी सरकार जल्द पूरा करे, नहीं तो प्रदेश सरकार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में इस खामियाजा भुगतना होगा.

ये भी पढ़ें: 'HRTC में होगी 300 कंडक्टरों की भर्ती, नहीं बढ़ेगा न्यूनतम बस किराया, बसों में ATM कार्ड से भी दे पाएंगे किराया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.