मंडी: प्रदेश की कांग्रेस सरकार में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और तमाम मंत्रियों से मंडी सदर से भाजपा विधायक व पूर्व में कांग्रेस के ही सिपाही रहे अनिल शर्मा के अच्छे संबंध हैं और यहि मंडी सदर में रूके हुए और पाइपलाइन में पड़े विकास कार्यों को करवाने में सहायक सिद्ध होंगे. यह बात रविवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में सदर मंडी से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बातें करते हैं कि उनके कांग्रेसियों से अच्छे संबंध हैं तो वह उनका फायदा अब सदर हल्के में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में लेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मात्र दो माह के कार्यकाल में कई सड़कें सदर हल्कें में दी गईं. इसके साथ ही शहर से जेल को शिफट करने, पार्किंग व खेल कंपलैक्स बनाने के साथ ही शहर में बाइपास बनाने की योजना भी आगे बढ़ी है. अनिल शर्मा ने बताया कि इसके लिए जब उन्होंने प्लानिंग की बैठक में सीएम सुखविंद्र सिंह से बात कि तो उन्होंने प्राथमिक्ता के आधार पर मंडी में होने वाले जरूरी विकास कार्यों के लिए ग्रांट देने की बात कही है. इसके साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि उन्हें जनता ने दोबारा से मौका दिया है. ऐसे में वे मंडी की जनता के साथ गद्दारी नहीं करेंगे और सदर के विकास के लिए सरकार के स्तर पर जो भी होगा उसके लिए प्रयासरत रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वह सदर में पार्टी की मजबूती का कार्य मंडल अध्यक्ष को सौंप रहे हैं और सदर में एक विधायक के नाते अपना काम करते रहेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि वह कांग्रेस की सरकार होते हुए भी अपने विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा बनाने का पूरा प्रयास करेंगे.
वहीं, अनिल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने अपना इतिहास दोहराया है और यहां पर एक के बाद दूसरे दल की सत्ता में वापसी हुई है. उन्होंने खेद भी जताया कि बहुत कुछ होने के बाद भी भाजपा प्रदेश में अपनी सरकार को रिपीट नहीं करवा पाई. उन्होंने बताया कि कांग्रेस केवल अपनी दस गारंटियों के बल पर ही सत्ता में आई है, लेकिन वह इसे कैसे पूरा करेंगे यह आने वाला समय ही बताएगा.
उन्होंने कहा कि संस्थानों को बंद करने की एक नई रीत कांग्रेस ने चलाई है, जो कि सही नहीं है. भाजपा बंद हुए संस्थानों को बहाल करने के लिए आंदोलन कर रही है. उन्होंने कहा कि आगामी बजट सत्र में कांग्रेस को भाजपा पूरी तरह से बेनकाब करेगी व जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जीरो एनरोलमेंट वाले 228 प्राइमरी व 56 मिडल स्कूल बंद, स्कूल फंक्शनल करने के मापदंड तय