धर्मपुर/मंडीः नगर निगम मंडी के चुनाव परिणाम पर बीजेपी प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. रजत ठाकुर ने कहा कि राजनीति में अपना एक रसूख रखने वाले पंडित सुखराम परिवार को उसी के घर में मात देकर छोटी काशी की जनता ने सीएम जयराम ठाकुर के साथ चलने का संदेश दे दिया है.
बीजेपी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
रजत ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने नगर निगम की 15 सीटों में से 11 पर जीत हासिल की है. कांग्रेस मात्र 4 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. जो चार सीटें कांग्रेस ने जीतीं वहां पर न तो सुखराम परिवार का कोई प्रभाव था और न ही जनाधार. सुखराम परिवार के प्रभाव वाली पुरानी मंडी, सुहड़ा और समखेतर सीट पर भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है.
अनिल शर्मा पर वार
पंडित सुखराम शर्मा के विधायक अनिल शर्मा और पौत्र आश्रय शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर पर व्यक्तिगत रूप से हमले किए. लेकिन जनता ने उन्हें लोकसभा चुनाव की तरह करारा जबाब दिया है. परिणाम इस बात का संकेत है कि सुखराम परिवार का राजनीतिक रसूख समाप्त हो चुका है और जयराम ठाकुर ही मंडी के सर्वमान्य नेता हैं.
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकारा, 2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार: राठौर