ETV Bharat / state

कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने, देश देख रहा भारत की ताकत: महेंद्र कुमार

मंडी पहुंचे यूपी के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता डॉ. महेंद्र कुमार ने मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जनता ने कांग्रेस का असली चेहरा देख लिया है. देश की जनता विश्व में भारत की बढ़ती ताकत को देख रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 7:06 PM IST

मंडी: भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व में मंत्री रहे डॉ. महेंद्र कुमार ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने है. देश आज भारत की ताकत को विश्व भर में देख रहा है. कांग्रेस पर अब टिप्पणी करना भी उचित नहीं लगता.

डॉ. महेंद्र कुमार ने कर्नाटक और हिमाचल में हुई भाजपा की हार पर कहा भाजपा कभी हारती नहीं, बल्कि जीतती और सीखती है. जहां जो कमियां रही होती हैं, उनमें सुधार किया जाता है. 2024 लोकसभा चुनावों में भाजपा को एक बार फिर प्रचंड जीत मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. जनता ने मोदी को फिर से पीएम बनाने का मन बना लिया है.

महेंद्र कुमार ने केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी और प्रदेश में हुए विकास कार्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा आज देश का कोई ऐसा कोना नहीं, जहां मोदी सरकार का विकास न पहुंचा हो. देश में सड़क कनेक्टिविटी और रेल कनेक्टिविटी काफी सुदृढ़ हुई है. 2014 के बाद देश में विकास को लेकर नया बदलाव देखने को मिल रहा है.

डॉ. महेंद्र ने कुमार ने कहा केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर 30 मई से 30 जून तक देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस और 25 जून को जिस दिन देश में आपातकाल लगाया था, उस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. 25 जून को पीएम मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम का 102वां संस्करण हर बूथ पर सुना जाएगा.
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह के सोशल मीडिया पेज पर निरंतर राम का गुणगान, यूजर्स में छिड़ी बहस

मंडी: भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व में मंत्री रहे डॉ. महेंद्र कुमार ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने है. देश आज भारत की ताकत को विश्व भर में देख रहा है. कांग्रेस पर अब टिप्पणी करना भी उचित नहीं लगता.

डॉ. महेंद्र कुमार ने कर्नाटक और हिमाचल में हुई भाजपा की हार पर कहा भाजपा कभी हारती नहीं, बल्कि जीतती और सीखती है. जहां जो कमियां रही होती हैं, उनमें सुधार किया जाता है. 2024 लोकसभा चुनावों में भाजपा को एक बार फिर प्रचंड जीत मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. जनता ने मोदी को फिर से पीएम बनाने का मन बना लिया है.

महेंद्र कुमार ने केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी और प्रदेश में हुए विकास कार्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा आज देश का कोई ऐसा कोना नहीं, जहां मोदी सरकार का विकास न पहुंचा हो. देश में सड़क कनेक्टिविटी और रेल कनेक्टिविटी काफी सुदृढ़ हुई है. 2014 के बाद देश में विकास को लेकर नया बदलाव देखने को मिल रहा है.

डॉ. महेंद्र ने कुमार ने कहा केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर 30 मई से 30 जून तक देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस और 25 जून को जिस दिन देश में आपातकाल लगाया था, उस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. 25 जून को पीएम मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम का 102वां संस्करण हर बूथ पर सुना जाएगा.
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह के सोशल मीडिया पेज पर निरंतर राम का गुणगान, यूजर्स में छिड़ी बहस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.