मंडी: सुंदरनगर की जडोल पंचायत में मंगलवार को बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान कर्म चंद चोपड़ा ने की.कार्यक्रम में लड़कियों के घटते लिंग अनुपात पर चर्चा कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया.
पंचायत प्रधान ने कहा कि देश में लड़कियों का घटता लिंग अनुपात एक बड़ी समस्या है. कार्यक्रम में करीब 40 महिलाओं ने भाग लिया.वहीं, कार्यक्रम के दौरान पंचायत ने नवजात बच्चियों को उपहार दिए. कार्यक्रम के बाद पोषण अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया.