ETV Bharat / state

बल्ह विधायक ने कोविड-19 डेडिकेटिड अस्पताल नेरचौक का किया औचक निरीक्षक, मरीजों का जाना हाल - Mandi latest news

मंडी संसदीय बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक के कोविड-19 डेडिकेटिड अस्पताल का औचक निरीक्षक किया. कई दिनों से इस अस्पताल में असुविधाओं की अफवाहें फैल रही थी, जिसको लेकर विधायक बल्ह ने अचानक अस्पताल इन पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी जाना.

mandi
फोटो
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:08 PM IST

मंडी : मंडी संसदीय बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक के कोविड-19 डेडिकेटिड अस्पताल का औचक निरीक्षक किया. जहां पर 200 से अधिक कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं. कई दिनों से इस अस्पताल में असुविधाओं की अफवाहें फैल रही थी, जिसको लेकर बल्ह विधायक ने अचानक अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी जाना.

कोविड वार्ड में जाकर की मरीजों से मुलाकात

विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बताया कि कोविड वार्ड में जाकर मरीजों से मुलाकात की. अस्पताल में भर्ती मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं से संतुष्ट दिखे. कुछ मरीजों ने सुबह का नाश्ता देर से मिलने की बात कही और कुछ मरीजों ने ठंडा खाना मिलने और वार्ड में साफ सफाई की परेशानी के बारे में भी बताया.

मरीजों ने की ये मांग

मरीजों ने यह भी मांग करते हुए कहा कि कोरोना वार्ड में महिला कर्मचारियों की बजाय पुरुष कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए. महिलाएं काम तो अच्छा कर रही हैं, लेकिन ज्यादा वजन के मरीज को अगर सहारे की जरूरत हो तो महिलाओं को परेशानी होती है.

चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का जताया आभार

विधायक इंद्र सिंह ने कोरोना मरीजों की सेवा में लगे चिकित्सकों, नसों व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों का उनके कार्य व सेवा के लिए आभार व्यक्त किया और अस्पताल प्रबंधन को सफाई व्यवस्था व अन्य कमियों के सुधार करने के निर्देश जारी किए.

बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी का कोविड अस्पताल नेरचौक के कोविड वार्ड में किट पहनकर उपचाराधीन मरीजों का कुशलक्षेम पूछने का यह दूसरा समय है. पहले भी वह वैश्विक महामारी कोरोना की प्रथम लहर के दौरान वार्ड का दौरा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: भविष्य को लेकर चिंता में ब्लड बैंक के कर्मचारी, हर्षवर्धन को चिट्ठी लिख कर बताई अपनी पीड़ा

मंडी : मंडी संसदीय बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक के कोविड-19 डेडिकेटिड अस्पताल का औचक निरीक्षक किया. जहां पर 200 से अधिक कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं. कई दिनों से इस अस्पताल में असुविधाओं की अफवाहें फैल रही थी, जिसको लेकर बल्ह विधायक ने अचानक अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी जाना.

कोविड वार्ड में जाकर की मरीजों से मुलाकात

विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बताया कि कोविड वार्ड में जाकर मरीजों से मुलाकात की. अस्पताल में भर्ती मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं से संतुष्ट दिखे. कुछ मरीजों ने सुबह का नाश्ता देर से मिलने की बात कही और कुछ मरीजों ने ठंडा खाना मिलने और वार्ड में साफ सफाई की परेशानी के बारे में भी बताया.

मरीजों ने की ये मांग

मरीजों ने यह भी मांग करते हुए कहा कि कोरोना वार्ड में महिला कर्मचारियों की बजाय पुरुष कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए. महिलाएं काम तो अच्छा कर रही हैं, लेकिन ज्यादा वजन के मरीज को अगर सहारे की जरूरत हो तो महिलाओं को परेशानी होती है.

चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का जताया आभार

विधायक इंद्र सिंह ने कोरोना मरीजों की सेवा में लगे चिकित्सकों, नसों व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों का उनके कार्य व सेवा के लिए आभार व्यक्त किया और अस्पताल प्रबंधन को सफाई व्यवस्था व अन्य कमियों के सुधार करने के निर्देश जारी किए.

बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी का कोविड अस्पताल नेरचौक के कोविड वार्ड में किट पहनकर उपचाराधीन मरीजों का कुशलक्षेम पूछने का यह दूसरा समय है. पहले भी वह वैश्विक महामारी कोरोना की प्रथम लहर के दौरान वार्ड का दौरा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: भविष्य को लेकर चिंता में ब्लड बैंक के कर्मचारी, हर्षवर्धन को चिट्ठी लिख कर बताई अपनी पीड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.