जोगिंद्रनगर: वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ने वाले एनसीसी कैडेट्स के सम्मान में राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में एक सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया.
इस दौरान कोरोना काल में स्वेच्छा से सराहनीय सेवाएं देने वाले एनसीसी कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्ष कर्नल डीएस ठाकुर ने की, जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. हरीश अवस्थी विशेष अतिथि मौजूद रहे.
![Awarded by citation to NCC cadets who rendered meritorious services during the Corona period in Jogendranagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-06-ncc-cadet-img-hp10010_21092020175717_2109f_1600691237_792.jpg)
अपने संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. हरीश अवस्थी ने कहा कि महामारी के प्रारंभिक चरण में जब लोगों को बचाव के बारे में प्रशिक्षण की जरूरत थी तब महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक दूरी बनाने और यातायात व्यवस्था स्थापित करने के अलावा कोविड-19 के बारे में बचाव हेतू लोगों को जागरूक किया.
कर्नल डीएस ठाकुर ने कहा कि इस जानलेवा बीमारी के दौरान एनसीसी कैडेट्स के द्वारा स्वेच्छा से जो सेवाएं दी गई उससे देश भक्ति और समाजसेवा की भावना जागृत हुई है. इसके लिए एनसीसी कैडेट्स बधाई के पात्र हैं और उनके सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया है. इस अवसर पर प्रताप सिंह, पवन कुमार, सूबेदार विश्न दास, हवलदार सुनील कुमार इत्यादि मौजूद रहे.
इन्हें मिला सम्मान
कोविड-19 के बीच मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में स्वेच्छा से सराहनीय सेवाएं देने वाले 31 एनसीसी कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया. इनमें एनसीसी कैडेट्स मिनाक्षी, आशा कुमारी, नविता ठाकुर, रिया, तनवी ठाकुर, सुनीता, इशिका अवस्थी, तराना, कमलेश, सीता देवी, मनीषा चैहान, रक्षा ठाकुर, प्रज्ञा पठानिया, अभिषेक कुमार, गोपाल चंद, अंकुश ठाकुर, दिनेश कुमार, इंद्र सिंह, नवदीप ठाकुर, निशांत वर्मा, सचिन राठौर, अंकुश, अश्वनी शर्मा, कमलेश, मनीष ठाकुर, महेश, विकास, कुलवीर, अरूण राणा, विकास आदि शामिल हैं.