मंडी: हिमाचल प्रदेश की युवतियों को प्रतिभा दिखाने का एक सुनेहरा मौका दिया जा रहा है, जिसके ऑडिशन जल्द ही प्रदेश में शुरू होने जा रहे हैं. जानकारी देते हुए ऑडिशन पार्टनर हिमाचल प्रदेश दिवालिशियस मिसेज यूनिवर्स नेहा गोयल ने कहा कि सौंदर्य प्रतियोगिताएं एलिट मिस इंडिया, एलिट मिसेज इंडिया और दिवालिशियस मिस्टर एंड मिस इंडिया के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं.
इसकी शुरुआत सुंदरनगर मंडी से की जा रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 16 फरवरी को सुंदरनगर के भोजपुर स्थित फिट एंड फायर डांस एकेडमी में ऑडिशन लिए जाएंगे. इसमें दिवालिशियस मिस्टर एंड मिस इंडिया के लिए 9 साल से 13 साल, एलिट मिस एंड मिस्टर इंडिया के लिए 18 से 25 साल (अविवाहित ) और एलिट मिसेज इंडिया के लिए 21 से 47 साल तक के प्रतियोगियों के ऑडिशन लिए जाएंगे.
इन ऑडिशन में चुने हुए प्रतिभागियों को दिल्ली में होने वाले ग्रांड फिनाले प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए भेजा जाएगा. जहां पर इनको मुंबई से आए हुए मशहूर ग्रूमर्स और स्टाइलिश द्वारा फिनाले के लिए 4 से 5 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. नेहा गोयल ने कहा कि सुंदरनगर में ऑडिशन करने का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे कस्बों से प्रतिभाओं को सामने लाना है.
इन ऑडिशन का स्कोर जज करने के लिए मिसेज यूनिवर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नरेश मदान, फिट एंड के एमडी अमित भाटिया और स्वयं नेहा मौजूद रहेंगी. उन्होंने कहा कि इन ऑडिशन के लिए ऑनलाइन, फोन और मौके पर भी रजिस्ट्रेशन की जाएंगी और रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपये है.
ये भी पढ़ें: रिज मैदान के आएंगे 'अच्छे दिन', 7 करोड़ रुपये से बचेगी शिमला की शान