ETV Bharat / state

पिता की गैरमौजूदगी में आश्रय शर्मा ने भरा नामांकन, कांग्रेस के तमाम दिग्गज रहे मौजूद - Mandi

आश्रय शर्मा ने नामांकन से पहले मंडी शहर में रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया. इसके बाद सेरी मंच पर ही भाजपा को जवाब देने के लिए चुनावी जनसभा की. इस जनसभा को भाजपा की संकल्प रैली की तरह ही परिवर्तन रैली का नाम दिया गया.

आश्रय शर्मा ने मंडी सीट से भरा नामांकन
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 1:47 PM IST

मंडीः संसदीय सीट मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने आज अपना नामांकन पत्र भरा. आश्रय शर्मा ने डीसी व निर्वाचन अधिकारी मंडी ऋग्वेद ठाकुर को अपना नामांकन पत्र सौंपा. इस अवसर पर वीरभद्र सिंह, केंद्रीय नेता आनंद शर्मा जैसे कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

आश्रय शर्मा ने नामांकन से पहले मंडी शहर में रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया. इसके बाद सेरी मंच पर ही भाजपा को जवाब देने के लिए चुनावी जनसभा की. इस जनसभा को भाजपा की संकल्प रैली की तरह ही परिवर्तन रैली का नाम दिया गया.

आश्रय के नामांकन के वक्त कांग्रेस के बड़े दिग्गज पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, केंद्रीय नेता आनंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे. हालांकि बेटे के नामांकन में पिता अनिल शर्मा ने दूरी ही बनाए रखी. आश्रय शर्मा के नामांकन में अनिल शर्मा शामिल नहीं हुए.

नामांकन भरने के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप के पास सांसद कार्यकाल की कोई भी उपलब्धि बताने को नहीं है. यही वजह है कि वह लोगों को गुमराह करने के लिए पीएम व सीएम के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

आश्रय शर्मा ने मंडी सीट से भरा नामांकन.

पढ़ेंः आनंद शर्मा को 'जुगाड़ू नेता' कहने पर भड़के कुलदीप राठौर, सीएम जयराम को दे डाली ये नसीहत

आश्रय ने कहा कि कांग्रेस, सांसद रामस्वरूप की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जा रही है. सांसद के प्रति लोगों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि परिवर्तन की राजनीति के लिए वह मैदान में उतरे हैं. जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. परिवर्तन के लिए लोग खुलकर आगे आ रहे हैं.

आश्रय शर्मा ने सुखराम परिवार पर भाजपी की ओर से किए जा रही बयानबाजी पर भी पलटवार किया. आश्रय ने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा विकास पर विश्वास किया है. यही वजह है कि जनता ने हमेशा पंडित सुखराम परिवार पर भरोसा जताया है और विकास ही हमारा मुख्य एजेंडा रहा है.

ये भी पढ़ेंः रामलाल ठाकुर ने हमीरपुर लोकसभा सीट से भरा नामांकन, रैली में शामिल होंगे ये दिग्गज नेता

मंडीः संसदीय सीट मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने आज अपना नामांकन पत्र भरा. आश्रय शर्मा ने डीसी व निर्वाचन अधिकारी मंडी ऋग्वेद ठाकुर को अपना नामांकन पत्र सौंपा. इस अवसर पर वीरभद्र सिंह, केंद्रीय नेता आनंद शर्मा जैसे कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

आश्रय शर्मा ने नामांकन से पहले मंडी शहर में रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया. इसके बाद सेरी मंच पर ही भाजपा को जवाब देने के लिए चुनावी जनसभा की. इस जनसभा को भाजपा की संकल्प रैली की तरह ही परिवर्तन रैली का नाम दिया गया.

आश्रय के नामांकन के वक्त कांग्रेस के बड़े दिग्गज पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, केंद्रीय नेता आनंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे. हालांकि बेटे के नामांकन में पिता अनिल शर्मा ने दूरी ही बनाए रखी. आश्रय शर्मा के नामांकन में अनिल शर्मा शामिल नहीं हुए.

नामांकन भरने के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप के पास सांसद कार्यकाल की कोई भी उपलब्धि बताने को नहीं है. यही वजह है कि वह लोगों को गुमराह करने के लिए पीएम व सीएम के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

आश्रय शर्मा ने मंडी सीट से भरा नामांकन.

पढ़ेंः आनंद शर्मा को 'जुगाड़ू नेता' कहने पर भड़के कुलदीप राठौर, सीएम जयराम को दे डाली ये नसीहत

आश्रय ने कहा कि कांग्रेस, सांसद रामस्वरूप की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जा रही है. सांसद के प्रति लोगों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि परिवर्तन की राजनीति के लिए वह मैदान में उतरे हैं. जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. परिवर्तन के लिए लोग खुलकर आगे आ रहे हैं.

आश्रय शर्मा ने सुखराम परिवार पर भाजपी की ओर से किए जा रही बयानबाजी पर भी पलटवार किया. आश्रय ने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा विकास पर विश्वास किया है. यही वजह है कि जनता ने हमेशा पंडित सुखराम परिवार पर भरोसा जताया है और विकास ही हमारा मुख्य एजेंडा रहा है.

ये भी पढ़ेंः रामलाल ठाकुर ने हमीरपुर लोकसभा सीट से भरा नामांकन, रैली में शामिल होंगे ये दिग्गज नेता

Intro:मंडी। कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने वीरवार को हॉट सीट मंडी से अपना नामांकन पत्र भरा। उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पेश किया। उनके नामांकन अवसर पर दिग्गज कांग्रेसी मौजूद रहे। नामांकन से पूर्व मंडी शहर में रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया। सेरी मंच पर ही भाजपा को जवाब देने के लिए चुनावी जनसभा भी होगी। जिसे परिवर्तन रैली का नाम दिया गया है। उनके नामांकन के लिए पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, केंद्रीय नेता आनंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व मंत्री कौल सिंह, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।


Body:चुनावी जनसभा में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, केंद्रीय नेता आनंद शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडिर सुखराम, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल समेत अन्य गरजेंगे। नामांकन भरने के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप के पास सांसद कार्यकाल की कोई भी उपलब्धि गिनाने को नहीं है। यही वजह है कि वह लोगों को गुमराह करने के लिए पीएम व सीएम के नाम पर वोट मांग रहे हैं। कांग्रेस सांसद की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जा रही है। सांसद के प्रति लोगों में आक्रोश है। कहा कि परिवर्तन की राजनीति के लिए वह मैदान में उतरे हैं। जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। परिवर्तन के लिए लोग खुलकर आगे आ रहे हैं। कहा कि उनके परिवार ने हमेशा विकास पर विश्वास किया है। यही वजह है कि जनता हमेशा पंडित सुखराम परिवार पर भरोसा जताया है। विकास ही हमारा मुख्य एजेंडा रहा है।


Conclusion:बता दें कि भाजपा प्रत्याशी ने मंडी सीट से अपना नामांकन पत्र भर दिया है। उनकी जनसभा में भाजपा के दिग्गज नेता मंडी पहुंचे। जबकि आश्रय के लिए भी केंद्रीय व राज्य नेतृव समेत बड़े नेता नामांकन अवसर पर मौजूद रहे। बड़े नेताओं के सहारे आश्रय ने अपना शक्ति प्रदर्शन के साथ एकजुटता का संदेश दिया। आश्रय व रामस्वरुप शर्मा के अलावा मंडी सीट से अन्य कई नेता भी अपनी किस्मत आजमा रहे है। पार्टियों के टिकट के अलावा कुछ उम्मीदवार आजाद भी मैदान में उतरे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.