मंडीः हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. आशीष चौधरी ने दूसरे इंडियन ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. आशीष ने फाइनल में गोल्ड जितने के लिए जगह बनाई थी, लेकिन आंख में गहरी चोट लगने के बाद डॉक्टरों ने आशीष को फाइनल खेलने से मना कर दिया और आशीष को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.
बता दें कि गुवहाटी में जारी दूसरे इंडियन ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में आशीष ने अपने पहले मैच में अर्जेंटीना के खिलाड़ी को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. जहां थाईलैंड के खिलाड़ी को 4-1 के अंतराल से पछाड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई.
सुंदरनगर के जरल गांव से सबंध रखने वाले आशीष चौधरी पिछले 10 वर्ष से बॉक्सिंग खेल में अपना नाम कमा रहे हैं और हाल ही में भारत की तरफ से खेलते हुए एशियन चैंपियनशिप में देश को सिल्वर मेडल दिलाया था.
उन्होंने देश व प्रदेश में अपनी पहचान बनाई है. आशीष चौधरी मौजूदा समय में मंडी जिला के धर्मपुर में तहसील वैलफेयर ऑफिसर के पद अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आशीष की इस उपलब्धि से प्रदेश सहित परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर है. आशीष ने इस जीत पर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राजेश भंडारी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र शांडिल, माता-पिता और कोच नरेश वर्मा सहित सभी परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है.
पढ़ेंः कांग्रेस के हारने से दुखी हैं शांता कुमार! बोले- देश को इस बार खलेगी कमी