ETV Bharat / state

युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित होगी सेना भर्ती

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 8:09 PM IST

सेना भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक मंडी के पड्डल मैदान में सेना भर्ती का आयोजन करेगी. वहीं, जो उम्मीदवार सेना भर्ती रामपुर बुशहर से सैनिक तकनीकी वर्ग के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा दिनांक 16 फरवरी, 2020 को जारी की गई अधिसूचना के तहत पहले पंजीकृत हो चुके हैं, उन्हें भी दोबारा पंजीकरण करवाना होगा.

Paddal ground mandi
Paddal ground mandi

शिमला: सेना भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना 6 से 14 अक्टूबर तक मंडी के पड्डल मैदान में सेना भर्ती का आयोजन करेगी.

जानकारी देते हुए सेना प्रवक्ता ने बताया कि यह भर्ती सैनिक तकनीकी पुरुष, सैनिक तकनीकी गोला बारूद निरीक्षक (एटी) पुरुष, सैनिक तकनीकी उड्डयन और सैनिक तकनीकी उपचार सहायक एनए पुरुष पदों के लिए होगी.

आवेदन करने वाले युवा मापदंड और योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा जारी की गई छह अगस्त की अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं. वहीं, जो अभ्यर्थी सेना भर्ती रामपुर बुशहर से सैनिक तकनीकी वर्ग के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा दिनांक 16 फरवरी, 2020 को जारी की गई अधिसूचना के तहत पहले पंजीकृत हो चुके हैं, उन्हें भी दोबारा पंजीकरण करवाना होगा.

सेना के प्रवक्ता ने भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं से अपील की है कि वह दलालों व जालसाजों से दूर रहें, क्योंकि सेना की भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी.

पढ़ें: वेंटिलेटर खरीद मामला: फर्जी पत्र लिखने वाला आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

शिमला: सेना भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना 6 से 14 अक्टूबर तक मंडी के पड्डल मैदान में सेना भर्ती का आयोजन करेगी.

जानकारी देते हुए सेना प्रवक्ता ने बताया कि यह भर्ती सैनिक तकनीकी पुरुष, सैनिक तकनीकी गोला बारूद निरीक्षक (एटी) पुरुष, सैनिक तकनीकी उड्डयन और सैनिक तकनीकी उपचार सहायक एनए पुरुष पदों के लिए होगी.

आवेदन करने वाले युवा मापदंड और योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा जारी की गई छह अगस्त की अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं. वहीं, जो अभ्यर्थी सेना भर्ती रामपुर बुशहर से सैनिक तकनीकी वर्ग के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा दिनांक 16 फरवरी, 2020 को जारी की गई अधिसूचना के तहत पहले पंजीकृत हो चुके हैं, उन्हें भी दोबारा पंजीकरण करवाना होगा.

सेना के प्रवक्ता ने भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं से अपील की है कि वह दलालों व जालसाजों से दूर रहें, क्योंकि सेना की भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी.

पढ़ें: वेंटिलेटर खरीद मामला: फर्जी पत्र लिखने वाला आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.