ETV Bharat / state

Kullu Missing Update: आनी के लापता व्यवसायी तोताराम की बेटी का शव तत्तापानी में सतलुज नदी से बरामद, 12 सितंबर से थी लापता - Sutlej River

बीते 12 सितंबर को आभूषण व्यवसायी तोताराम की कार रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी. वहीं, व्यवसायी तोताराम की बेटी का शव सतलुज नदी से बरामद किया गया है. वहीं, तोताराम और पत्नी के लिए खोजबीन जारी है. पढ़ें पूरी खबर.. (Kullu Missing Update)

Daughter deadbody found of Ani Businessman
तोताराम की 13 वर्षीय बेटी सोनिया (फाइल फोटो).
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 5:51 PM IST

करसोग: जिले के करसोग उपमंडल के तत्तापानी के पास सतलुज नदी से आनी आभूषण व्यापारी की लापता बेटी का शव बरामद हुआ है. दरअसल, ये शव करसोग में स्थित भंथल निवासी तोताराम की 13 वर्षीय बेटी सोनिया का बताया जा रहा हैं. बता दें, तोताराम जिला कुल्लू के तहत आनी में आभूषण का व्यापारी था. जो 12 सितंबर से परिवार के साथ रहस्यमयी तरीके से लापता था. वह परिवार सहित गाड़ी में शिमला से आनी की ओर जा रहा था. फिलहाल तोताराम सहित उनकी पत्नी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुन्नी में स्थित सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

परिजनों ने की शव की पहचान: दरअसल, पांच दिन बीतने पर भी तोताराम व उनकी पत्नी का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. शिमला सहित तीन जिलों की पुलिस तोताराम के परिवार की दिन रात तलाश कर रही है. वहीं, मोबाइल सिग्नल के आधार पर तोताराम की आखिरी लोकेशन कुमारसैन मंडल की सीमा के तहत महोली सुन्नी लुहरी सतलुज नदी के किनारे बताया जा रहा है. जिसके लिए एनडीआरफ की टीम को स्पॉट पर बुलाया गया. एनडीआरएफ की टीम ने 14 सितंबर को रस्सी के सहारे सतलुज नदी में उतरने का प्रयास किया. इस दौरान नदी के साथ खड़ी पहाड़ी पर गाड़ी की नंबर प्लेट बरामद की गई थी. जिससे आभूषण व्यापारी की गाड़ी के उक्त स्थान पर दुर्घटना ग्रस्त होकर सतलुज में समा जाने की पुष्टि हो रही है.

पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा गया शव: थाना प्रभारी सुन्नी रामलाल शर्मा का कहना है कि रविवार की सुबह तत्तापानी के पास पल्याड सतलुज नदी में एक तैरता हुआ शव देखे जाने की सूचना मिली थी. जिससे स्थानीय लोगों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. जिसका पोस्टमार्टम सुन्नी सिविल अस्पताल में करने के बाद शव को परिवारजनों के सपुर्द किया गया है. उन्होंने कहा कि शव पांच दिन पहले आनी कार से लापता हुए आभूषण व्यापारी तोताराम की बेटी सोनिया का है.

ये भी पढ़ें: Kullu Missing Case: 11 सितंबर से लापता व्यापारी के कार का मिला नंबर प्लेट, ड्रोन की मदद की जाएगी लापता परिवार की तलाश

करसोग: जिले के करसोग उपमंडल के तत्तापानी के पास सतलुज नदी से आनी आभूषण व्यापारी की लापता बेटी का शव बरामद हुआ है. दरअसल, ये शव करसोग में स्थित भंथल निवासी तोताराम की 13 वर्षीय बेटी सोनिया का बताया जा रहा हैं. बता दें, तोताराम जिला कुल्लू के तहत आनी में आभूषण का व्यापारी था. जो 12 सितंबर से परिवार के साथ रहस्यमयी तरीके से लापता था. वह परिवार सहित गाड़ी में शिमला से आनी की ओर जा रहा था. फिलहाल तोताराम सहित उनकी पत्नी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुन्नी में स्थित सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

परिजनों ने की शव की पहचान: दरअसल, पांच दिन बीतने पर भी तोताराम व उनकी पत्नी का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. शिमला सहित तीन जिलों की पुलिस तोताराम के परिवार की दिन रात तलाश कर रही है. वहीं, मोबाइल सिग्नल के आधार पर तोताराम की आखिरी लोकेशन कुमारसैन मंडल की सीमा के तहत महोली सुन्नी लुहरी सतलुज नदी के किनारे बताया जा रहा है. जिसके लिए एनडीआरफ की टीम को स्पॉट पर बुलाया गया. एनडीआरएफ की टीम ने 14 सितंबर को रस्सी के सहारे सतलुज नदी में उतरने का प्रयास किया. इस दौरान नदी के साथ खड़ी पहाड़ी पर गाड़ी की नंबर प्लेट बरामद की गई थी. जिससे आभूषण व्यापारी की गाड़ी के उक्त स्थान पर दुर्घटना ग्रस्त होकर सतलुज में समा जाने की पुष्टि हो रही है.

पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा गया शव: थाना प्रभारी सुन्नी रामलाल शर्मा का कहना है कि रविवार की सुबह तत्तापानी के पास पल्याड सतलुज नदी में एक तैरता हुआ शव देखे जाने की सूचना मिली थी. जिससे स्थानीय लोगों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. जिसका पोस्टमार्टम सुन्नी सिविल अस्पताल में करने के बाद शव को परिवारजनों के सपुर्द किया गया है. उन्होंने कहा कि शव पांच दिन पहले आनी कार से लापता हुए आभूषण व्यापारी तोताराम की बेटी सोनिया का है.

ये भी पढ़ें: Kullu Missing Case: 11 सितंबर से लापता व्यापारी के कार का मिला नंबर प्लेट, ड्रोन की मदद की जाएगी लापता परिवार की तलाश

Last Updated : Sep 17, 2023, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.