सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में शुमार जिला मंडी के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट डैहर प्रीमियर लीग डीपीएल सीजन-8 के महामुकाबले में अम्बिका ट्रेडर्स टीम ने एके कंस्ट्रक्शन को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त देते हुए डीपीएल-8 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर अम्बिका ट्रेडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अमित रघु के 51 रन, कमलेश की 26 रन और अरुण की 20 रन की पारियों की बदौलत 168 रन का लक्ष्य एके कंस्ट्रक्शन टीम के सामने रखा.
पढ़ेंः कांगड़ा के 15 निजी अस्पतालों में मिलेगी कोरोना वैक्सीनेशन की सुविधा
76 रन ही बना सकी एके कंस्ट्रक्शन टीम
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी एके कंस्ट्रक्शन की टीम अम्बिका ट्रेडर्स की शानदार गेंदबाजी के आगे शुरुआती बल्लेबाजों के विकेट झटकने के बाद मात्र 76 रन ही बना सकी. गेंदबाजी में अजय ने 4 विकेट और अभय ने 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई.
सीपीएस सोहन लाल ठाकुर रहे मुख्यतिथि
डीपीएल सीजन-8 में बतौर मुख्यतिथि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य, सुंदरनगर के पूर्व विधायक व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने शिरकत की. मुख्यतिथि सोहन लाल ठाकुर ने अपने संबोधन में विजेता टीम अम्बिका ट्रेडर्स को डीपीएल सीजन 8 जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
सोहन लाल ठाकुर ने डीपीएल प्रबंधन को ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में छुपी खेल प्रतिभा को उजागर करने व मंच प्रदान करते हुए युवा पीढ़ी को नशे से दूर और खेलों की तरफ रुख मोड़ने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए डीपीएल प्रबंधन को टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर बधाई दी. सोहन लाल ठाकुर ने अपनी ओर से 21 हजार रुपए दिए.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश को केंद्र की बड़ी सौगात