सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट निवासी अखिल गुप्ता को युवा कांग्रेस सरकाघाट का दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया है. क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर है. अखिल गुप्ता ने अपनी जीत का श्रेय पूर्व मंत्री रंगीला राम रॉव को दिया है. उन्होंने सरकाघाट के युवाओं और जनता का भी आभार जताया है.
सरकाघाट निवासी अखिल गुप्ता को युवा कांग्रेस सरकाघाट का दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया है.उन्होंने कहा कि उन्हें सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिला है. उन्होंने चुनाव में वोट व स्पोर्ट करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया है.
गुप्ता ने कहा कि वह काफी लंबे अरसे से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी है वह उसे बखूबी निभाने का हर संभव प्रयास किया है. पार्टी की मजबूती के लिए वह बिना किसी द्वेष के लिए काम करेंगे.
अखिल गुप्ता ने कहा कि उन्होंने बेरोजगारी व समाज में बढ़ते नशे को लेकर चुनाव लड़ा था. इन मुद्दों को खत्म करने के लिए वह प्रयास करते रहेंगे. बता दें कि अखिल गुप्ता छात्र समय से ही राजनीति में अग्रसर रहे हैं. साल 2005 में सरकाघाट महाविद्यालय में प्रवेश लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का दामन थाम उसी वर्ष सीआर चुन लिये गये.
साल 2007-2008 में सरकाघाट महाविद्यालय के निर्वाचित अध्यक्ष रहे और साथ ही सरकाघाट विधानसभा के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भी रहे. वर्ष 2011-2013 तक भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के मंडी जिला महामंत्री रहे. वर्ष 2013 में सरकाघाट ब्लॉक युवा कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष चुन लिये गये. बता दें कि राजनैतिक पृष्ठ भूमि से ऊपर उठकर अखिल सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं.
पढ़ें: मंडी जिले में डॉक्यूमेंट्री के जरिए नशे के खिलाफ लोगों को किया जाएगा जागरूक: एडीसी