ETV Bharat / state

सेना भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस बार पहले के मुकाबले अधिक युवाओं ने करवाया पंजीकरण - सेना भर्ती

मंडी के पड्डल मैदान में एक नवंबर से होने वाली सेना भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. भर्ती कार्यालय मंडी ने एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों के पंजीकृत ई-मेल पते पर भेजे हैं.

admit card issue for army recruitment in mandi
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 6:54 PM IST

मंडी: मंडी के पड्डल मैदान में एक नवंबर से होने वाली सेना भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. भर्ती कार्यालय मंडी ने एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों के पंजीकृत ई-मेल पते पर भेजे हैं.
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में बताई गई तारीख व समय के अनुसार भर्ती मैदान में समय पर पहुंचना होगा. यदि किसी उम्मीदवार का किसी कारण से एडमिट कार्ड प्रिंट नहीं हो रहा है, तो वह अपना ऑनलाइन आवेदन लेकर भर्ती कार्यालय मंडी में सम्पर्क कर सकता है.

मंडी भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल एम. राजाराजन ने कहा कि अभ्यर्थियों को 1 से 6 नवंबर के बीच जिला व तहसीलवार भर्ती के लिए बुलाया गया है. उन्‍होंने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में उम्मीदवारों ने सेना की भर्ती में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाया है.

वीडियो.

इस बार भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 12013, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के लिए 921 और सिपाही फार्मा पद के लिए 700 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है.

तहसील वाइज बुलाए हैं उम्‍मीदवार
1 नवंबर को कुल्लू जिले की सभी तहसील और मंडी जिले की सरकाघाट तहसील के उम्मीदवारों, 2 नवंबर को मंडी जिले की सुन्दरनगर, जोगिन्द्रनगर और बल्ह तहसील के उम्मीदवारों को सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के पदों की भर्ती के लिए बुलाया गया है.

3 नवंबर को लाहौल-स्पीति जिले की सभी तहसील और मंडी जिले की लडभड़ोल, सन्धोल, धर्मपुर, कोटली, बलद्वारा, औट, बालीचौकी, थुनाग, करसोग और निहरी तहसील के अभ्यर्थियों को सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के पदों के लिए बुलाया गया है.

4 नवंबर को मंडी जिले की मंडी सदर, पधर व चच्योट तहसील व भदरोता उपतहसील के अभ्यर्थियों को सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के सभी जिलों और दिल्ली के उम्मीदवारों को सिपाही फार्मा पद भर्ती के बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें: RTI में खुलासा, IPH मंत्री ने 18 महीनों में भोजन भत्ते पर खर्चे सवा 6 लाख

मंडी: मंडी के पड्डल मैदान में एक नवंबर से होने वाली सेना भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. भर्ती कार्यालय मंडी ने एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों के पंजीकृत ई-मेल पते पर भेजे हैं.
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में बताई गई तारीख व समय के अनुसार भर्ती मैदान में समय पर पहुंचना होगा. यदि किसी उम्मीदवार का किसी कारण से एडमिट कार्ड प्रिंट नहीं हो रहा है, तो वह अपना ऑनलाइन आवेदन लेकर भर्ती कार्यालय मंडी में सम्पर्क कर सकता है.

मंडी भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल एम. राजाराजन ने कहा कि अभ्यर्थियों को 1 से 6 नवंबर के बीच जिला व तहसीलवार भर्ती के लिए बुलाया गया है. उन्‍होंने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में उम्मीदवारों ने सेना की भर्ती में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाया है.

वीडियो.

इस बार भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 12013, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के लिए 921 और सिपाही फार्मा पद के लिए 700 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है.

तहसील वाइज बुलाए हैं उम्‍मीदवार
1 नवंबर को कुल्लू जिले की सभी तहसील और मंडी जिले की सरकाघाट तहसील के उम्मीदवारों, 2 नवंबर को मंडी जिले की सुन्दरनगर, जोगिन्द्रनगर और बल्ह तहसील के उम्मीदवारों को सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के पदों की भर्ती के लिए बुलाया गया है.

3 नवंबर को लाहौल-स्पीति जिले की सभी तहसील और मंडी जिले की लडभड़ोल, सन्धोल, धर्मपुर, कोटली, बलद्वारा, औट, बालीचौकी, थुनाग, करसोग और निहरी तहसील के अभ्यर्थियों को सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के पदों के लिए बुलाया गया है.

4 नवंबर को मंडी जिले की मंडी सदर, पधर व चच्योट तहसील व भदरोता उपतहसील के अभ्यर्थियों को सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के सभी जिलों और दिल्ली के उम्मीदवारों को सिपाही फार्मा पद भर्ती के बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें: RTI में खुलासा, IPH मंत्री ने 18 महीनों में भोजन भत्ते पर खर्चे सवा 6 लाख

Intro:मंडी : पहली नवंबर से मंडी के पड्डल मैदान में होने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। भर्ती कार्यालय मंडी ने एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों के पंजीकृत ईमेल पते पर भेजे हैं। अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे अपने एडमिट कार्ड को दी गई हिदायतों के हिसाब से अपनी पंजीकृत ई-मेल से प्रिंट करवा लें। एडमिट कार्ड में दर्शाई गई दिनांक व समय के अनुसार भर्ती मैदान में समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।


Body:यदि किसी उम्मीदवार का किसी कारण से एडमिट कार्ड प्रिंट नहीं हो रहा है तो वह अपना ऑनलाइन आवेदन लेकर भर्ती कार्यालय मंडी में सम्पर्क कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय मंडी के दूरभाष नंबर 01905-222287 पर संपर्क किया जा सकता है। मंडी भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल एम. राजाराजन ने कहा कि अभ्यर्थियों को 1 से 6 नवंबर के बीच जिला व तहसीलवार भर्ती के लिए बुलाया गया है। उन्‍हाेेंने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में उम्मीदवारों ने सेना की भर्ती में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाया है। इस बार भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 12013, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के लिए 921 और सिपाही फार्मा पद के लिए 700 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है।   

---
तहसीलवाइज बुलाए हैं उम्‍मीदवार 
1 नवम्बर को कुल्लू जिले की सभी तहसील और मंडी जिले की सरकाघाट तहसील के उम्मीदवाराेें और 2 नवम्बर को मंडी जिले की सुन्दरनगर, जोगिन्द्रनगर और बल्ह तहसील के उम्मीदवारों को सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के पदाेें की भर्ती के लिए बुलाया गया है। 
3 नवम्बर को लाहौल एवं स्पिति जिले की सभी तहसील और मंडी जिले की लडभड़ोल, सन्धोल, धर्मपुर, कोटली, बलद्वारा, औट, बालीचौकी, थुनाग, करसोग और निहरी तहसील के अभ्यर्थियों को सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के पदाेें के लिए बुलाया गया है। 
4 नवम्बर को मंडी जिले की मंडी सदर, पधर व चच्योट तहसील व भदरोता उपतहसील के अभ्यर्थियों को सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के सभी जिलों और दिल्ली के उम्मीदवारों को सिपाही फार्मा पद भर्ती के बुलाया गया है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.