मंडी: शिवरात्रि मेले में आए व्यापारियों को जिला प्रशासन ने 13 मार्च की रात को पड्डल मैदान को खाली करने की निर्देश दिए हैं. यह निर्देश डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने आयोजकों को दिए हैं. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि 14 मार्च सुबह मंडी का पड्डल मैदान खाली हो जाना चाहिए. ऐसा न होने पर व्यापारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि पड्डल मैदान में सजने वाले मेले की अवधी समाप्त हो गई है. ऐसे में व्यापारियों को मैदान खाली करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही डीसी मंडी ने बताया कि मेले के बाद मैदान में काफी गंदगी जमा हो जाती है, जिसके लिए भी एक सफाई अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत पूरे पड्डल में फैली गंदगी को हटाया जाएगा और मैदान को अन्य खेल गतिविधियों के लिए खोला जाएगा.
बता दें कि मंडी में खेल गतिविधियों और मेलों के आयोजन के लिए अलग से मैदान नहीं है. इसकी वजह से मेलों के दौरान मैदान बंद रहता है. इसकी सफाई के बाद ही यहां पर खेल गतिविधियां आयोजित करवाई जाती है. ऐसे में जिला प्रशासन ने पड्डल के व्यापारियों को पड्डल मैदान को जल्द से जल्द खाली करने के आदेश दिए हैं.
जिला प्रशासन के आदेशों के बाद कुछ व्यापारी यहां से जाना शुरू हो गए हैं, जबकि कुछ अभी भी मैदान में डटे हुए हैं, जिन पर आदेशों की अवहेलना करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है. बता दें कि मंडी जिला मुख्यालय में 22 फरवरी से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में मेला सजाया गया था, जिसे अब हटाने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: अनूठी पहल: मंडी अस्पताल में अब कोई नहीं रहेगा भूखा, 16 से हॉस्पिटल में रोजाना लगेगा लंगर