ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 पर विद्यार्थी परिषद ने आयोजित की संगोष्ठी, केंद्र सरकार के फैसले के सराहा

विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर नगर इकाई ने रविवार को एक निजी कॉलेज में धारा 370 व 35ए विषय को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया.

अनुच्छेद 370 को लेकर संगोष्ठी
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 8:59 AM IST

सुंदरनगर: विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर नगर इकाई ने रविवार को एक निजी कॉलेज में अनुच्छेद 370 व 35ए विषय को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के उप महाधिवक्ता युद्धवीर सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की.

ये भी पढ़ें- महिला मोर्चा की बैठक में 370 पर बोलीं मंत्री सरवीण चौधरी, कहा- J&K से आती थी बारूद की दुर्गंध

कार्यक्रम के दौरान मौजूद एबीवीपी के पदाधिकारियों ने अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए इसकी सराहना की. वहीं, मुख्यातिथि युद्धवीर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को धारा 370 से सबको अवगत करवाया. वहीं, नगर मंत्री मुकुल शर्मा ने सभी विद्यार्थियों का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया.

सुंदरनगर: विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर नगर इकाई ने रविवार को एक निजी कॉलेज में अनुच्छेद 370 व 35ए विषय को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के उप महाधिवक्ता युद्धवीर सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की.

ये भी पढ़ें- महिला मोर्चा की बैठक में 370 पर बोलीं मंत्री सरवीण चौधरी, कहा- J&K से आती थी बारूद की दुर्गंध

कार्यक्रम के दौरान मौजूद एबीवीपी के पदाधिकारियों ने अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए इसकी सराहना की. वहीं, मुख्यातिथि युद्धवीर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को धारा 370 से सबको अवगत करवाया. वहीं, नगर मंत्री मुकुल शर्मा ने सभी विद्यार्थियों का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया.

Intro:एबीवीपी सुंदरनगर ने किया धारा 370 व 35ए को लेकर संगोष्ठी का आयोजनBody:सुंदरनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर नगर इकाई के द्वारा एक निजी कॉलेज में धारा 370 व 35ए विषय को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में युद्धवीर सिंह ठाकुर (उप महाधिवक्ता, हिमाचल प्रदेश सरकार) रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभात सिंह रहे। मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर संगोष्ठी की शुरूआत की गई। स्वागत भाषण नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा ने दिया।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद लंबे समय से ही धारा 370 का विरोध करती आ रही है और विद्यार्थी परिषद केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करती है। विशिष्ट अतिथि प्रभात सिंह ने विद्यार्थी परिषद के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से 70 वर्षो से विद्यार्थी परिषद लगातार देश व राष्ट्र के लिए काम कर रही है। वहीं, मुख्यातिथि युद्धवीर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को धारा 370 से सबको अवगत करवाया।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह से धारा 370 लगाकर एक विशेष राज्य का दर्जा जम्मू और कश्मीर को दिया गया। नगर मंत्री मुकुल शर्मा ने सभी विद्यार्थियों का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया। संगोष्ठी में मुख्य रूप में नगर उपाध्यक्ष अवनीश, तरुण, हेमंत, सह मंत्री सवाज खान, दीक्षित शर्मा, विद्यार्थी परिषद संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के संयोजक सचिन चौधरी, सुंदरनगर महाविद्यालय के इकाई सचिव सुरेंद्र राणा, रूपेंद्र, इंदर, सागर शर्मा, शिवानी व शिवांशि पटियाल सहित 120 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.