सुंदरनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर इकाई द्वारा निजी विश्विद्यालयों द्वारा किए फर्जी डिग्री घोटाले के खिलाफ एमएलएसएम कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें विद्यार्थी परिषद ने निजी विश्विद्यालयों द्वारा चलाए जा रहे इन गोरख धंधों पर नकेल कसी जाने, शिक्षा का व्यापारीकरण कर रहे ऐसे विश्विद्यालयों व इस घटना में संलिप्त दोषियों पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
जानकारी देते हुए एबीवीपी इकाई अध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पिछले लंबे समय से फर्जी डिग्री बेचने वालों के विरोध में प्रदर्शन करती आ रही है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा उनके खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठाया गया है. उपेंद्र ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार नियामक आयोग के चेयरमैन केके कटोच छात्रवृत्ति घोटाले में लिप्त पाए गए थे, तो उसमें भी विद्यार्थी परिषद ने उन्हें पद से निष्कासित करने की आवाज उठाई थी, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ उनसे कुछ शक्तियां छीनी हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस प्रकार से यूजीसी की रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश की निजी यूनिवर्सिटी द्वारा लगभग 5 लाख से ज्यादा फर्जी डिग्रियां बेचे जाने का खुलासा हुआ है. यह प्रदेश के कई छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
एबीवीपी इकाई अध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर ने कहा कि इसके विरोध में विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे प्रदेश भर के अंदर बुधवार को धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इन फर्जी डिग्री बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो विद्यार्थी परिषद को मजबूरन इसे आंदोलन का स्वरूप देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- शिमला को मिला ODF डबल प्लस, अन्य शहरों के मुकाबले पब्लिक टॉयलेट्स की स्थिति बेहतर